‘BJP किसी की सगी नहीं’, राजभर के घर हंगामे पर अखिलेश यादव का तंज

उत्तर प्रदेश की सियासत में इस वक्त सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के घर पर ABVP कार्यकर्ताओं के हंगामे की घटना सुर्खियों में है। इस पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है।

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी अपने सहयोगियों का कभी सगा नहीं रही। वह सिर्फ इस्तेमाल करना जानती है और काम निकलने के बाद किनारे कर देती है। राजभर के घर पर हुए हंगामे को इसी रणनीति का हिस्सा बताते हुए अखिलेश ने कहा कि यह बीजेपी का पुराना स्वभाव है।

गौरतलब है कि बुधवार को अलीगढ़ में ABVP कार्यकर्ताओं ने राजभर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके घर के बाहर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि राजभर ने हाल ही में दिए गए एक बयान में छात्र संगठन और उससे जुड़े मुद्दों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।

अखिलेश यादव ने इस घटनाक्रम को भाजपा की सोची-समझी चाल बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने ही सहयोगियों को नीचा दिखाने और दबाव में रखने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाती है। सपा प्रमुख ने यह भी दावा किया कि आने वाले चुनावों में बीजेपी के सहयोगी दल खुद को ठगा हुआ महसूस करेंगे।

इस बीच, राजभर की पार्टी ने भी आरोप लगाया है कि बीजेपी और उससे जुड़े संगठन राजनीतिक लाभ के लिए इस तरह का माहौल बना रहे हैं। पार्टी नेताओं ने कहा कि राजभर हमेशा पिछड़ों और गरीबों की आवाज उठाते रहे हैं, जो बीजेपी को रास नहीं आता।

राजनीतिक हलकों में इसे बीजेपी-राजभर रिश्तों में दरार की ओर इशारा माना जा रहा है। हालांकि, बीजेपी की ओर से इस पर अभी कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

यह विवाद दिखाता है कि यूपी की राजनीति में सहयोगियों के साथ बीजेपी के रिश्ते कितने जटिल और अस्थिर हैं। अखिलेश यादव के बयान ने इस बहस को और तेज कर दिया है कि क्या राजभर और बीजेपी का गठबंधन आगे भी टिक पाएगा।

Advertisements
Advertisement