चुनाव जीतने वाले बागियों को बीजेपी का नोटिस: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से 7 दिन में जवाब तलब

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कार्रवाई की है। जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा और उपाध्यक्ष उपेंद्र बहादुर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Advertisement

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के निर्देश पर यह नोटिस जारी किया गया है। प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी जगदीश रामू रोहरा ने नोटिस जारी किया। दोनों नेताओं ने जिला पंचायत चुनाव में पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था।

पार्टी ने इसे अनुशासन का उल्लंघन माना है। दोनों नेताओं को 7 दिन के भीतर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है। समय सीमा में जवाब नहीं देने पर उनकी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता 6 वर्ष के लिए समाप्त कर दी जाएगी।

 

Advertisements