Vayam Bharat

कोलकाता रेप-मर्डर केस पर BJP ने बोला राहुल पर तीखा हमला, कहा- ममता से इस्तीफा मांगने की हिम्मत नहीं

BJP on Kolkata Doctor Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर से दरिंदगी के बाद हुई निर्मम हत्या पर सियासी घमासान मचा हुआ है. बीजेपी विपक्ष पर हमलवार है. इस घटना के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. फिलहाल सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

इसी बीच भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पास ममता बनर्जी के इस्तीफे के बारे में लिखने का साहस नहीं है

भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने राहुल गांधी पर निशाना

भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे नेता जो कहते हैं कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं, अखिलेश जैसे नेता, पाखंडी हैं. दोहरे मानदंड वाले नेता हैं. उनके पास हाथरस जाने का समय है, उनके पास पुलिस से लड़ने और उन्नाव जाने का समय है, उनके पास मणिपुर जाने का समय है लेकिन उनके पास बंगाल आने का समय नहीं है. वह(राहुल गांधी) ट्वीट कर रहे हैं लेकिन राहुल गांधी आपके पास ममता बनर्जी के इस्तीफे के बारे में लिखने का साहस नहीं है. आपको यह लिखना चाहिए था.”

 

कुछ लोगों को बचाना चाह रही हैं ममता सरकार

 

NCW की पूर्व प्रमुख रेखा शर्मा ने कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की घटना पर CM ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ऐसा नहीं लगता कि यह एक व्यक्ति का काम है, कुछ ऐसे लोग शामिल हैं जिन्हें ममता बनर्जी बचाना चाहती हैं. अब मामला CBI के पास है, पूरी जांच के बाद पता चलेगा कि वे किस चीज़ को छुपाना चाह रही थी.”

 

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की घटना पर CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, “यह बहुत ही बर्बरतापूर्ण कृत्य है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए. न्याय होना चाहिए और अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. CBI को तेजी से काम करना चाहिए.”

Advertisements