Left Banner
Right Banner

PM मोदी के मन की बात नहीं सुनने पर मारपीट:BJP नेता पर पुजारी के प्राइवेट पार्ट पर मारने का आरोप; कांग्रेसियों ने घेरा थाना

राजधानी रायपुर में PM मोदी के मन की बात कार्यक्रम में मारपीट हुई है। बीजेपी नेता पंडित रिषी तिवारी का आरोप है कि जब उन्होंने मन की बात कार्यक्रम सुनने से मना किया तो OBC मोर्चा अध्यक्ष उदय वराड़े ने उन्हें पीट दिया। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

पंडित रिषी ने बताया कि उन्हें हाथ-पैर और लोहे की रॉड से मारा है जिससे उनके प्राइवेट पार्ट में चोट आई है। घटना के बाद जब थाने पहुंचे तो पुलिस ने FIR दर्ज करने में देरी की, जिसके बाद कांग्रेस नेता पंकज शर्मा भी वहां पहुंच गए और कई देर तक हंगामा चला।

कांग्रेसियों ने उदय वराड़े के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को चमकाया कि वो 5 मिनट के अंदर FIR लिखे, नहीं तो वे सभी थाने के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे। जिसके बाद एफआईआर दर्ज हुई। पीड़ित ने मामले में आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है।

हाथ-पैर और लोहे की रॉड से मारने का आरोप

शिकायतकर्ता पंडित रिषी तिवारी ने बताया कि, वो EWS कॉलोनी शिवाजी रेसीडेंसी कमल विहार सेक्टर 04 में रहता है। जोरा के दुर्गा माता मंदिर में वह पुजारी है। 28 सितंबर रविवार को दोपहर 11 बजे मंदिर से पूजा पाठ करके अपने घर पहुंचा था।

शिवाजी रेसीडेंसी गार्ड रूम के पास कमल विहार सेक्टर 4 में ओबीसी मोर्चा कोषाध्यक्ष बीजेपी उदय वराड़े लाउडस्पीकर लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुन रहे थे। उन्होंने बुलाया और मन की बात सुनने के लिए कहा।

रिषी ने मना कर दिया, तो उदय ने उसे गालियां देना शुरू कर दी। उसने विरोध किया तो उदय ने हाथ, लात और लोहे की रॉड मारकर घायल कर दिया। मारपीट में रिषी के प्राइवेट पार्ट, हाथ में चोट आई है।

थाना में 3-4 घंटे तक चला हंगामा

पीड़ित ने बातचीत में बताया कि घटना के बाद वो शिकायत लेकर टिकरापारा थाना पहुंचा था। थाना में उसे डेढ़ घंटे तक बैठाया गया और उसकी शिकायत नहीं सुनी जा रही थी। उसने फिर अपने परिचित के माध्यम से कांग्रेस नेता पंकज शर्मा को फोन किया।

पंकज शर्मा थाना पहुंचे और वहां आंदोलन करने की बात कही तो मामला और बढ़ गया। मौके पर पहुंचे सीनियर अधिकारियों ने मामले को संभाला, उसके बाद आरोपी उदय वराड़े पर एफआईआर दर्ज हुई। इस पूरे घटनाक्रम में थाना परिसर में लगभग 3 घंटे तक हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

थाना परिसर में लगे पुलिस मुर्दाबाद के नारे

थाना परिसर में हुए हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी कांग्रेस नेताओं के प्रदर्शन पर पंकज शर्मा से बात करते हुए दिख रहे है। सब इंस्पेक्टर परिसर में पुलिस मुर्दाबाद नारे ना लगाने की बात कह रहे है, वहीं कांग्रेस नेता कार्रवाई नहीं होने पर प्रदर्शन करने की बात बोलते दिख रहे है।

पीड़ित की शिकायत पर पहुंचे थे आंदोलन के बाद FIR हुई

कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने  बताया कि, कौशल्या विहार के रहने वाले रिषी तिवारी ने मुझसे बीजेपी नेता द्वारा मारपीट करने और पुलिस द्वारा कार्रवाई ना करने की बात कही थी।

उनकी सूचना पर मैं थाना गया और पुलिस वालों से एक्शन लेने की अपील की। एफआईआर नहीं होने पर हम लोगों ने घेराव किया, उसके बाद एफआईआर हुई। पुलिस से मेरा कहना है, कि संवेदनशील घटनाओं पर एक्शन लेना चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिले।

मारपीट करने वाले व्यक्ति पर एक्शन लिया है

पीड़ित की शिकायत पर आरोपी पर क्या कार्रवाई हुई? इस जानकारी ने सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवांगन से ली। सीएसपी ने बताया, कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर करके नियमानुसार कार्रवाई की है। पुलिस ने इनसेंसटिव केस दर्ज किया है।

Advertisements
Advertisement