BJP नेता और छालीवुड एक्टर राजेश अवस्थी का निधन, रायपुर में अंतिम संस्कार आज

गरियाबंद : पूर्व छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष राजेश अवस्थी का हार्ट अटैक से देर रात अस्पताल में निधन हो गया है. राजेश अवस्थी रविवार से गरियाबंद में थे.

Advertisement

छत्तीसगढ़ी फिल्म के प्रमुख अभिनेता राजेश अवस्थी, फिल्म अभिनेता प्रकाश अवस्थी के छोटे भाई हैं. वह भारतीय जनता पार्टी के साहित्यिक ,संस्कृत मोर्चा के संयोजक रह चुके हैं. वह अमलीपदर (गरियाबंद) के रहने वाले थे.

आज रायपुर में होगा अंतिम संस्कार : दोपहर बाद राजेश अवस्थी का रायपुर मारवाड़ी श्मशान गृह में अंतिम संस्कार किया जाएगा. छालीवुड के प्रख्यात कलाकार राजेश अवस्थी के पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर रायपुर रवाना किया गया है. दोस्त रिश्तेदार और परिजनों की भीड़ पोस्टमार्टम सेंटर में जुटी रही. सभी ने राजेश अवस्थी की मौत पर दुख जताया है.

सीएम साय ने जताया दुख : सीएम विष्णुदेव साय ने भी राजेश अवस्थी के निधन पर दुख जताया है. सीएम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता, भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश अवस्थी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. पूर्व में वह छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष भी रहे और यहां की लोक कला, संस्कृति एवं परंपरा के संवर्धन में उनका अनुकरणीय योगदान रहा.

उनका निधन छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग के लिए अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों, उनके शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं : विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

डॉ रमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि : छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने भी छत्तीसगढ़ी अभिनेता राजेश अवस्थी के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा कि “भाजपा नेता एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार राजेश अवस्थी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. इस युवा अवस्था में उनका जाना छत्तीसगढ़ के कला एवं राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं परिवारजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें.
Advertisements