भिंड : केंद्र सरकार ने आज वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि 12 लाख तक की कमाई पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा. इस पर भाजपा नेता और भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अर्पित मुदगल ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह बजट सरकार के खजाने को भरने के बजाय देश के नागरिकों की जेब और बचत बढ़ाने पर केंद्रित है.
मुदगल ने आगे कहा कि यह बजट नागरिकों के विकास को बढ़ावा देने और उन्हें विकास का भागीदार बनाने के लिए मजबूत नींव रखता है. यह दृष्टिकोण इस बजट को पूरी तरह से अलग और अनूठा बनाता है.
उन्होंने यह भी कहा कि “आज देश विकास और विरासत के मंत्र पर चल रहा है,” और इस बजट में इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. एक करोड़ पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए ज्ञानभारतम् मिशन का शुभारंभ किया गया है. इसके साथ ही किसानों के लिए बजट में कई घोषणाएं की गई हैं, जो कृषि क्षेत्र और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई क्रांति का आधार बनेगी। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर किसानों को ज्यादा मदद दी जाएगी.
अर्पित मुदगल ने इस शानदार बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया और कहा कि यह बजट गरीबों, मध्यम वर्गीय परिवारों और समग्र देशवासियों के लिए बेहद लाभकारी है.