डूंगरपुर: भाजपा नेता एवं डूंगरपुर विधायक प्रत्याक्षी रहे बंशीलाल कटारा हमेशा जनहित से जुड़े कार्यों के लिए तत्पर रहते है, चाहे वह केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना हो या फिर आमजन की मूलभूत समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना हो, हर कार्य को कटारा पूरी शिद्दत से पूरा करते है. ऐसा ही एक मामला मेवाड़ा क्षेत्र में देखने को मिला जहां पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से कई किसानों की फसलें खराब हो गयी थी. वहीं, कई कच्चे-पक्के केलुपोष मकान बारिश की चपेट में आकर धराशाही हो गए थे.
घटना की जानकारी कार्यकर्ताओं के माध्यम से बंशीलाल कटारा को मिलने के बाद वह स्वयं फसल खराबे एवं आवासीय क्षति का निरीक्षण करने मेवाड़ा क्षेत्र के दौरे पर निकले तथा मौके पर आवश्यक जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को गरीब जनता व किसानों को आवश्यक सहायता प्रदान करने हेतु आग्रह किया.
कटारा ने मेवाड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत शरम, मेवाड़ा और वीरपुर पंचायत का दौरा किया. इस दौरान मेवाड़ा पंचायत में मौके पर जाकर गिरदावर जयकीर्ति वरहात के साथ फसल खराबा का जायजा लिया.वहीं, ग्राम पंचायत शरम के वलमा पुत्र मनसा ननोमा का बारिश से क्षतिग्रस्त हुए कच्चे मकान का अवलोकन किया. इस दौरान गिरदावर हांजू देवी ननोमा, पटवारी जयेश कलाल, छगन आमलिया, संजय रोत, हितेश, मगन एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Advertisements