जबलपुर : खमरिया क्षेत्रातंर्गत डुमना मार्ग पर एक बदमाश के जन्मदिन पर उसके गुर्गों का हर्ष फायरिंग करते हुए सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था. राइफल से दागी जा रही गोलियों के बीच एक गुर्गे ने जन्मदिन मना रहे अपने आका को भी एक तमंचा थमा दिया. इसके बाद बदमाशों ने तमंचे से दनादन दो गोलियां दागी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.जिस पर संज्ञान लेते हुए खमरिया पुलिस ने बदमाश और उसके गुर्गो पर एफआईआर दर्ज कर ली है.
BJP बरगी विधायक नीरज सिंह का है करीबी-
अवैध हथियार से फायरिंग करने वाले रामरूद्र यादव की गधेरी और उसके आसपास क्षेत्र में दबंगई है.सत्तारूढ़ के एक विधायक से भी उसकी करीबी है.इसके अलावा बरगी क्षेत्रातंर्गत अवैध रेत एवं अन्य खनन में भी उसकी संलिप्तता की चर्चा है.
कई थानों मेंं दर्ज है अपराध-
रामरूद्र यादव खनन के काम से जुड़ा है.अवैध खनन में उसका नाम आ चुका है। वह आपराधिक प्रवृत्ति का है.तिलवारा, गढ़ा और चरगवां थाना क्षेत्र में आरोपी बदमाश के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज है.अवैध पिस्टल से फायरिंग को लेकर उसका
नाम एक बार फिर चर्चा में है।
पैरवी करने पहुंचा भाजपा युवा नेता-
सूत्रों की मानें तो जब थाने में एफआईआर दर्ज हो रही थी तभी एक भाजयुमो का नेता पैरवी करने पहुंचा था.लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंच चुका था.युवा नेता की नहीं चली और एफआईआर दर्ज कर ली गई.
यह है मामला-
गौरतलब हैं कि वायरल वीडियो में तमंचा लेकर हर्ष फायरिंग करने वाला रामरूद्र यादव निवासी खमरिया का अपने साथियों के साथ अपना जन्मदिन मनाने तीन फरवरी को डुमना ककरतला रोड में बने गुड्डू मैगी की दुकान पर जुटा था जहां पर रात को केक काटने के बाद हर्ष फायरिंग की घटना हुई.
इनका कहना है-
वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया है जिसके आधार पर जांच की गई. फुटेज में रामरुद्र यादव जो कि आपराधिक प्रवृत्ति का बदमाश है.सोशल मीडिया में वायरल उक्त वीडियो के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रामरूद्र यादव व उसके अन्य साथी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.
–सरोजनी टोप्पो, टीआई खमरिया