Vayam Bharat

BJP नेता चंद्रशेखर ने सन्यास का ऐलान किया फिर ट्वीट डिलीट किया; शशि थरूर बोले- आप अभी युवा हैं

राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज मेरे 18 साल का सार्वजनिक सेवा कार्यकाल खत्म हो गया है, जिसमें से 3 साल मुझे पीएम मोदी 2.0 के साथ सेवा करने का सौभाग्य मिला. मैं अपने 18 साल की सार्वजनिक सेवा को बिल्कुल भी खत्म नहीं करना चाहता था लेकिन एक उम्मीदवार के रूप में मैं चुनाव हार गया और इस वजह से इस सफर समाप्त हो गया. मैं सभी लोगों का धन्यवाद देता हूं, खास तौर से जिन कार्यकर्ताओं, नेताओं ने मुझे प्रेरित किया और ऊर्जी दी.’

Advertisement

हालांकि बाद में उन्होने कहा कि वो ट्वीट इंटर्न टीम ने गलती से कर दिया था.

बता दें, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. शशि थरूर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को पराजित किया था. शशि थरूर को 358,155 को वोट मिले थे. उनके मतों का प्रतिशत 37.19 फीसदी था, जबकि भाजपा के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर को 342,078 वोट मिले थे. उन्हें 35.52 फीसदी मत मिले थे.

वहीं, CPI के पन्नयन रवींद्रन को 247,648 वोट मिले थे. उन्हें 25.72 फीसदी मत मिले थे. डॉ शशि थरूर इस सीट से साल 2019 में भी जीत हासिल कर चुके थे. BJP ने उनके खिलाफ राजीव चंद्रशेखर को उतारा था, लेकिन उन्हें पराजय मिली.

हालांकि इस ट्वीट के डिलीट किए जाने से पहले शशि थरूर ने ट्वीट पर रिप्लाई कर कहा कि सरकार में आपके कार्यकाल के दौरान आपसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने वाले व्यक्ति के रूप में मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप सार्वजनिक सेवा के माध्यम से हमारे देश में और भी बहुत कुछ योगदान दे सकते हैं. चुनावी पद केवल एक रास्ता है (और आप इतने युवा हैं कि आप उस पर भी एक और प्रयास कर सकते हैं!) भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

Advertisements