BJP नेता ने प्रशांत किशोर के खिलाफ दर्ज कराई FIR, जानें पूरा मामला 

बिहार भाजपा के कार्यसमिति सदस्य कृष्ण कुमार सिंह ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि एक मीडिया कॉन्क्लेव के दौरान प्रशांत किशोर ने भाजपा नेता और राज्य अध्यक्ष सम्राट चौधरी को लेकर गलत बयान दिया.

Advertisement

कृष्ण कुमार सिंह का कहना है कि प्रशांत किशोर ने कहा कि सम्राट चौधरी केवल सातवीं पास हैं और उनका असली नाम राकेश कुमार था, जिसे बदलकर सम्राट चौधरी रखा गया है. इसके अलावा एफआईआर में यह भी कहा गया है कि प्रशांत किशोर ने राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की छवि को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.

कृष्ण कुमार सिंह ने पुलिस से दोनों मामलों की गहराई से जांच करने और प्रशांत किशोर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों से भाजपा नेताओं की साख को ठेस पहुंचती है और यह राजनीतिक रूप से दुर्भावनापूर्ण इरादे को दर्शाता है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

फिलहाल गांधी मैदान थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या प्रशांत किशोर के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई होती है.

Advertisements