छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में BJP नेता पूर्णेंदु कौशिक ने अपनी कार से कांग्रेस नेता को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता अपनी भाभी और एक महिला के साथ शादी के लिए खरीदारी करने जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। मामला कोंडागांव थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम हेमेंद्र भोयर है। हादसे के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री मोहन मरकाम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने चक्काजाम कर थाने का घेराव कर दिया है। बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं।
इस दौरान मोहन मरकाम ने कहा कि बीजेपी नेता ने जानबूझकर टक्कर मारी है, जिससे हेमेंद्र की जान गई है। बीजेपी नेता पहले शौचालय घोटाला केस में जेल भी जा चुका है। अपराधी किस्म का है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
दरअसल, हेमेंद्र भोयर बाइक से अपनी भाभी चंपी भोयर के साथ शादी का कार्ड बांटने के लिए कोंडागांव जा रहे थे, तभी डोंगरीगुड़ा ढाबे के पास पीछे से तेज रफ्तार में बीजेपी नेता ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर दूर जाकर गिरे। हेमेंद्र मौत हो गई, जबकि 2 महिलाएं घायल हैं।
परिजनों के मुताबिक मृतक हेमेंद्र भोयर मुलमुला ग्राम पंचायत के पंच थे, जबकि उनकी भाभी चंपी सरपंच है। पूर्णेंदु कौशिक इन लोगों से पहले से दुश्मनी रखता था। आरोप है कि ये लोग टारगेट में थे, जिसमें से एक की जान चली गई।
पुलिस पर FIR नहीं लिखने का आरोप
मृतक के भाई ने बताया कि मेरे छोटे भाई को पहले भी जान से मारने की धमकी मिली थी। मेरे घर के लोग ही पंचायत चुनाव जीते थे, तो खुन्नस रखता था। हादसे के बाद पुलिस वाले भी सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। FIR लिखने में देरी कर रहे हैं। कह रहे हैं कि लाइट नहीं है।
मरा की नहीं गाड़ी से उतरकर किया चेक
वहीं मोहन मरकाम ने बताया कि जानबूझकर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते कुचला है। वारदात के बाद पूर्णेंदु ने अपनी गाड़ी से उतरकर चेक भी किया था कि उसकी जान गई है कि नहीं। ये हादसा नहीं है, बल्कि सोची समझी साजिश है। ये हत्या है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने बताया कि हादसा वाली गाड़ी थाने में है। परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी को हमारी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।