बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र की 72 मस्जिदों के खिलाफ दर्ज कराई FIR, क्या है वजह?

महाराष्ट्र में पिछले दिनों सीएम देवेंद्र फडणवीस ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों को निर्धारित डेसीबल सीमा में बजाने की बात कही थी. चेतावनी दी थी कि ऐसा न करने पर अनुमति रद्द कर दी जाएगी. इस निर्देश के बाद कई बयान सामने आए हैं. इसी कड़ी में अब बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने मुंबई के मंखुर्द गोवंडी की 72 मस्जिदों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

इस मामले पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि मैंने 5 अप्रैल को मैंने गोवंडी के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि 72 मस्जिदों पर अनधिकृत लाउडस्पीकर लगाए गए हैं. उन्होंने दावा किया कि ये लाउडस्पीकर बिना किसी वैधानिक अनुमति के लगाए गए हैं, जो सार्वजनिक स्थानों पर ध्वनि नियंत्रण से संबंधित नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है.

पुलिस ने भी इसे स्वीकार किया और हमने मांग की है कि मस्जिदों पर अवैध लाउडस्पीकर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. अवैध रूप से लाउडस्पीकर बजाना, मुंबई हाईकोर्ट के फैसले का पालन न करना, यह मुंबई में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सोशल मीडिया पर शेयर की लिस्ट

किरीट सोमैया ने इस मामले में एक आरटीआई की कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें उन मस्जिदों के नाम दिए हैं जहां लाउडस्पीकर का यूज किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने लिखा कि हर दिन जोर-जोर से हॉर्न बज रहे हैं. किसी भी मस्जिद ने लाउडस्पीकर/हार्न की अनुमति नहीं ली है. हमने कल शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. कल से कार्रवाई की जाएगी.

सोमैया पिछले कई महीनों से उठा रहे मुद्दा

बीजेपी नेता सोमैया इस मामले को लेकर पिछले कई महीनों से एक्टिव बने हुए हैं और -शोर से उठा रहे हैं. इससे पहले भी वे मुंबई के कई हिस्सों में इसी तरह की शिकायतें दर्ज कर चुके हैं और संबंधित प्रशासन से लगातार कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे हैं. अब ऐसे में देखना होगा कि सोमैया की शिकायत पर पुलिस आगे क्या एक्शन लेती है.

Advertisements