छत्तीसगढ़ भाजपा के मंत्री और दिवंगत नेता दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. बिलासपुर से रायपुर आने के दौरान उनकी कार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. इसके बाद प्रबल प्रताप को रायपुर लाया गया है. हादसा मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र में हुआ है.
बताया जा रहा है कि कार के सामने मवेशी आने पर अचानक ब्रेक लगाया. तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे के दौरान कार में गनमैन, ड्राइवर और प्रबल प्रताप मौजूद थे. हादसे के बाद प्रबल प्रताप को रायपुर के बालाजी अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है.
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर राम गणेश यादव (34) को हिरासत में ले लिया है. वह मध्य प्रदेश के सतना जिले के पहाड़ी पश्मनिया पठार का रहने वाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
प्रदेश में घर वापसी अभियान चला रहे हैं जूदेव
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव छत्तीसगढ़ की राजनीति के दिग्गज नेता रहे दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र हैं. पुत्रों शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव और युद्ध वीर सिंह जूदेव की मौत के बाद दिलीप सिंह जूदेव की राजनीतिक विरासत प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के ऊपर है. वह अपने पिता की ही तरह आदिवासी इलाकों में ऑपरेशन घर वापसी चला रहे हैं.
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव 2013 से 2018 तक नगर पालिका परिषद जशपुर के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. वे वर्तमान में प्रदेश भाजपा मंत्री भी है. 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पहली बार प्रबल को कोटा विधानसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी यह सीट कांग्रेस की झोली में चली गई.