बीजेपी नेता उमा भारती ने की मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग, कहा- देशवासियों को लज्जित किया

बीजेपी की नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग की है. उन्होंने कहा है कि विजय शाह ने पूरे देशवासियों को लज्जित किया है. विजय शाह की मंत्री पद से बर्खास्तगी और FIR दोनों कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, हमने उन कटे-फटे लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. विजय शाह के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश की सियासत में हलचल मच गई.

हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए उनके (मंत्री विजय शाह) विवादित बयान पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया. हाई कोर्ट ने डीजीपी को विजय शाह पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि चार घंटे में एफआईआर दर्ज हो.

कांग्रेस से मांगा इस्तीफा

कांग्रेस ने विजय शाह के इस बयान के बाद बीजेपी पर जमकर हमलावर हो गई. कांग्रेस ने बीजेपी से मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि विजय शाह का बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह सेना-महिलाओं दोनों का अपमान है. सेना के अधिकारियों को हिंदू या मुसलमान के रूप में नहीं गिना जाता. हम मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग करते हैं.

माफी के बाद भी मामला गर्म

हालांकि, अपने बयान के लिए मंत्री शाह माफी भी मांग चुके हैं, इसके बाद भी बवाल थम नहीं रहा है. कांग्रेस इस मामले पर जमकर प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि विजय शाह के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए. विजय शाह ने कहा कि मेरी बात को गलत संदर्भ में देखा जा रहा है. हमारी बहनों ने बहुत ताकत से सेना के साथ मिलकर बदला लिया है. अगर मेरी बातों से किसी ठेस पहुंचे तो मैं माफी मांगता हूं. मेरा इस तरह का कोई इरादा नहीं था.

Advertisements