भोपाल। प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र एक जुलाई से शुरू होने वाला है। इससे पहले ही प्रदेश की सियासत गरमाते जा रही है। कांग्रेस विधायक और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भाजपा नेता समेत पांच लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में कटारे ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है।
जिसमें उन्होंने संबंधित लोगों पर ट्रांसफर, पोस्टिंग और अन्य शासकीय कार्य कराने के नाम पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। सीएम को लिखे पत्र में कटारे ने लिखा कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में सुधीर शर्मा, मनोज पाल सिंह यादव, अश्विन नाटू, निखिल गुप्ता, सोनू राणा आदि के नाम लिखे हैं।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उन्होंने पत्र में व्यक्तिगत अनुरोध करते हुए सीएम को लिखा कि आप संबंधित लोगों की मोबाइल सीडीआर निकलवाकर जांच कराएं एवं इनकी गतिविधियों पर खुफिया तरीके से नजर रखते हुए ज्ञात कराएं कि ये किन-किन मंत्रीगणों, अधिकारियों के संपर्क में हैं। उन्होंने लिखा कि उक्त सूचना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए सूक्ष्मता से गोपनीय जांच कराकर सत्ता के गलियारों में पैर पसार रहे इन व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर अपनी छवि को बरकरार रखने का सार्थक प्रयास करें।
कानूनी कार्यवाही की चेतावनी
विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के पत्र पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और मुरैना से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज पाल सिंह यादव ने कटारे को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए पत्र लिखा है। यादव ने कटारे के आरोपों को अनर्गल, तथ्यहीन और सारहीन बताया है।
उन्होंने कटारे को संबोधित करते हुए लिखा कि आपकी बचकानी और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की नीयत से की गई इस ओछी हरकत से मुझे काफी कष्ट और मानसिक क्षति हुई है। उन्होंने लिखा कि आपके पास यदि इस संबंध में कोई प्रमाण हैं तो वह प्रस्तुत करें और ऐसा न होने की स्थिति में आप सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करें। ऐसा नहीं करने पर यादव ने कटारे के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।