भाजपा नेता के बिगड़े बोल- महिला नेता को कहा कुलक्षणी:अनूपपुर में बोले- 100-100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली

अभी तीन दिन पहले मैं भोपाल जा रहा था। मुझे फोन आया रेलवे के इंस्पेक्टर का कि भाई साहब एक शिकायत आई है। पूर्व अध्यक्ष और भाजपा महिला मोर्चे की महामंत्री…। कागज में महामंत्री, आचरण में पता नहीं… क्या कहूं मैं… अपनी भाषा में तुम जानो… कुलक्षणी..

यह बात अनूपपुर जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने 28 अगस्त को जैतहरी में सिद्ध बाबा पहाड़ी पर रॉक गार्डन के उद्घाटन समारोह में कही। उनका इशारा भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री नवरत्नी शुक्ला की ओर था। इसका वीडियो 29 अगस्त को सामने आया। नवरत्नी ने पिछले दिनों रेल मंत्री को पत्र लिखकर जैतहरी नगर परिषद अध्यक्ष उमंग गुप्ता पर अतिक्रमण के आरोप लगाए थे। अनिल गुप्ता, उमंग के पिता हैं। पूर्व में भाजपा जिला अध्यक्ष रह चुके हैं।

अपनी ही पार्टी की महिला नेत्री के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर अनिल गुप्ता विवादों में घिर गए हैं। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। विशेष रूप से यह मामला इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि जिस महिला नेत्री के खिलाफ टिप्पणी की गई है, वह पूर्व में नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष रह चुकी हैं और वर्तमान में भाजपा महिला मोर्चा में अहम पद पर हैं।

बोले- 100-100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली… अनिल गुप्ता ने कहा- आपने उमंग अनिल गुप्ता के साथ अन्याय नहीं किया। कोई हथकड़ी लेकर नहीं आया था… दुर्गा मां के सामने कि आप आकर सौगंध खाइए…। 100-100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली… ये जो कहावत है… उसे साकार करने वाले ये पिशाच… ये नरक के कोढ़… परमात्मा इनको माफ नहीं करेगा… एक भी काम नगर में अच्छा नहीं हो रहा।

आप हाईकोर्ट गए। हम आपका अभिनंदन करते हैं। मध्यप्रदेश सरकार में शिकायत की, उसका भी अभिनंदन करते हैं। कलेक्टर के यहां शिकायत की, उसका भी अभिनंदन करते हैं। मप्र विधानसभा में क्वेस्चन लगाए, उसका भी अभिनंदन करते हैं। प्रजातंत्र में विपक्ष की भूमिका को हम सिर माथे पर लगाते हैं, लेकिन बेईमानों पहले अपना चरित्र देखो।

नवरत्नी ने 24 अगस्त को ने रेल मंत्री को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिलासपुर रेल जोन के जैतहरी अंडरब्रिज के दोनों ओर रेलवे की भूमि पर विभाग की अनुमति के बिना होर्डिंग लगाए गए हैं। ये होर्डिंग नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग गुप्ता के हैं। तिराहे पर 40 फीट पर ग्रिल लगाकर कुर्सियां रखकर अतिक्रमण किया है। इसके कारण आए दिन दुर्घटना होती है। आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व अध्यक्ष ने मांग की थी कि होर्डिंग को हटाकर तिराहा अतिक्रमण मुक्त कराया जाए

भाजपा नेता बोले- हमने 12 फीट की सड़क 35 फीट कर दी भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने कहा- जैतहरी में बने अटल द्वार को लेकर नवरत्नी शुक्ला ने रेलवे को एक पत्र लिखा था। उस पत्र में अटल द्वार बनाए जाने पर आपत्ति जताई थी। कहा था कि इससे अतिक्रमण हुआ है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। ये वही लोग हैं, जिन्होंने जैतहरी नगर परिषद में भाजपा की सरकार बनाने की कसम खाई थी, लेकिन उससे भी मुकर गए थे।

अनिल गुप्ता ने आगे कहा कि जैतहरी के एक चौक पर 12 फीट की सड़क चौड़ीकरण कर उसे 35 फीट किया गया। वहीं किनारे पर अटल जी की प्रतिमा स्थापित की गई। कुछ कुर्सियां लगाई गई थीं, जिससे लोग वहां बैठ सकें। इसका अनावरण होना भी बाकी है। इसके विरोध में नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष नवरत्नी ने रेल मंत्री को एक पत्र लिखा और इस जगह पर अतिक्रमण होना बताया, जबकि हमने 12 फीट की सड़क को 35 फीट कर दिया। अब कैसा अतिक्रमण।

जो अंडरब्रिज बना आपको नहीं मालूम होगा… जो सर्च लाइट जल रही है, उसका पूरा पैसा नगर पालिका देती है। विद्युत व्यवस्था नगर पालिका देख रही है। पालिका और रेलवे एक-दूसरे के पूरक हैं, इसलिए इन चेहरों को पहचानिए। जो नगर के नासूर हैं। मैं राजनीतिक बात इसलिए नहीं कहना चाहता मित्रो, लेकिन आज हम एक परिवार के लोग एकत्रित हैं।

जिला अध्यक्ष बोले- अनिल गुप्ता का बयान दुर्भाग्यपूर्ण, कार्रवाई करेंगे भाजपा के अनूपपुर जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने अनिल गुप्ता के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी महिलाओं का सदैव सम्मान करती है। यदि वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता ने किसी भी महिला के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है तो वह दुर्भाग्यपूर्ण है। संगठन के किसी भी कार्यकर्ता और पदाधिकारी को ऐसी कोई बात किसी ऐसे मंच से नहीं करना चाहिए, जिससे कि किसी के मान- सम्मान को ठेस पहुंचे। हम ऐसे बयान को लेकर संवेदनशील हैं। प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
Advertisement