BJP नेता का दबदबा? बेटे की करतूत पर केस खत्म करने की ऑडियो क्लिप वायरल…

छत्तीसगढ़ के भिलाई भाजपा जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में वे अपने बेटे के खिलाफ दर्ज FIR को वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। पीड़ित पक्ष को धमकी देते हुए उन्होंने कहा कि, मैं रूलिंग पार्टी का अध्यक्ष हूं।

Advertisement1

दरअसल, पुरुषोत्तम देवांगन के बेटे पर मारपीट का केस हुआ है। हालांकि इस पर पुरुषोत्तम देवांगन से बात की तो उन्होंने वायरल ऑडियो को गलत बताया। उनका कहना है कि, मैं दूसरी पार्टी को जानता भी नहीं।

जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल, रूंगटा कॉलेज आर-1 में सोमवार को वार्षिक “व्योम फेस्ट” का आयोजन किया गया था। इस दौरान बीबीए सेकेंड ईयर के छात्र ऋषि कादयान (18 साल), निवासी सेक्टर-5 का एक लड़की से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। छात्रा ने पुरुषोत्तम देवांगन के बेटे वैभव देवांगन को यह बात बताई।

इसके बाद वैभव अपने दोस्त सोमू देवांगन और कुछ लड़कों के साथ मारपीट करने पहुंच गया। उसने अपने पिता की ऊंची पहुंच और जिलाध्यक्ष होने की धमकी दी। इस पर दूसरे ग्रुप के लड़कों ने भी गाली-गलौज की जिसके बाद विवाद बढ़ा और जमकर मारपीट हो गई। एक कार में तोड़फोड़ भी की गई है।

जमकर हुआ बवाल, पहुंची पुलिस

पीड़ित ऋषि का आरोप है कि, मारपीट में उसके बाएं आंख के नीचे, पीठ और बाएं हाथ में चोट आई है। उसने जामुल पुलिस को फोन कर सूचना दी। मारपीट के दौरान वैभव देवांगन, सोमू देवांगन और कई अन्य अज्ञात लड़के शामिल थे। इस दौरान काफी हंगामा हुआ, जिससे लोगों की पूरी भीड़ जुट गई थी।

‘बेटे ने सरकार में पहुंच की दी थी धमकी’

ऋषि का आरोप है कि, हमलावरों ने उन्हें सरकार में पहुंच होने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि, सरकार हमारी है, थाने में रिपोर्ट कराओ तो भी पुलिस कुछ नहीं करेगी। ऋषि का कहना है कि, इस दौरान वैभव ने किसी पुलिसवाले को फोन किया और कहा कि अगर ये लोग शिकायत दर्ज कराने आए तो थाने में पकड़कर पीटना।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने वायरल ऑडियो में क्या कहा?

आगे ऑडियो में ये भी कहते सुनाई देते हैं कि, बार-बार मीडिया वालों का फोन आ रहा है। भइया क्या विषय है क्या बात है। उनको बोलिए वो लोग थाने गए हैं आपस में जाकर बात कर लें। इसके बाद शिकायतकर्ता पक्ष ने कहा कि, मैं जा रहा हूं आपके बेटे से बात करता हूं।

रूंगटा में दूसरे दिन भी हुआ जमकर विवाद

रूंगटा आर-1 में कॉलेज फेस्ट (व्योम) के दौरान​​​ दूसरे दिन भी छात्रों के बीच जमकर विवाद हुआ। एक गुट ने रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने आए नाइजीरियन छात्र को जमकर मारा। इसके बाद देर रात तक बवाल होता रहा। बाद में जामुल पुलिस वहां पहुंची और मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।

दोनों पक्ष पर काउंटर केस दर्ज

इस मामले में जामुल टीआई कपिल देव पांडेय का कहना है कि, दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisements
Advertisement