बीजेपी नेता का डांसर संग आपत्तिजनक वीडियो वायरल, बोले– ‘वह तो घर की बेटी जैसी है’

सिवनी मालवा के बीजेपी नेता कमल रघुवंशी का एक वीडियो बुधवार को सामने आया है। वीडियो में वे एक दिन पहले यानी मंगलवार को हुए शादी समारोह में महिला डांसर से आपत्तिजनक हरकतें करते दिख रहे हैं।

Advertisement1

कार्यक्रम में रघुवंशी समाज समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। कमल रघुवंशी की हरकत से नाराज होकर कई लोगों ने कार्यक्रम बीच में ही छोड़ दिया और चले गए।

बीजेपी मंडल अध्यक्ष बोले- वीडियो की जांच करेंगे नगर पालिका परिषद के बीजेपी पार्षद दीपक बाथव ने कहा कि इस तरह की हरकतें पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं। उन्होंने ऐसे लोगों की पार्टी सदस्यता खत्म करने की मांग की है।

वहीं, बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि वे अभी वीडियो की जांच करेंगे। जांच के बाद ही वे इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।

कमल रघुवंशी बोले- कोई कुछ भी कह सकता है आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी नेता कमल रघुवंशी ने कहा कि वो तो अपने घर की बिटिया थी। जिसको अच्छा नहीं लगता है, वो कुछ भी कह सकता है। मेरा पवित्र मन है। कहीं कोई ऐसी शंका नहीं है।

कांग्रेस पार्टी में भी रह चुके हैं कमल रघुवंशी कमल रघुवंशी कांग्रेस में भी रह चुके हैं। उनकी राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस से हुई थी। कांग्रेस मे प्रदेश महासचिव समेत अन्य कई पदों पर रहे। विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस से विधायक की टिकट मांगी, नहीं मिली तो चुनाव के बाद बीजेपी जॉइन कर ली। भाजपा में अभी इनके पास कोई पद नहीं है।

कांग्रेस पार्टी से विधानसभा टिकट मांगी थी कमल रघुवंशी कांग्रेस पार्टी से सिवनी मालवा विधानसभा-136 से टिकट मांग चुके हैं। वे किसान परिवार से आते हैं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हजारीलाल रघुवंशी के समय वे कांग्रेस से जुड़े थे। किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रह चुके हैं।

Advertisements
Advertisement