दमोह में भाजपा नेता का तांडव! चाट दुकानदार के घर घुसकर मारपीट, महिलाओं-बच्चों को भी नहीं बख्शा

दमोह :  हटा थाना क्षेत्र में एक चाट होटल संचालक के घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। रामगोपाल जी वार्ड निवासी मोहित अग्रवाल के घर में भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि सोनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया.

आरोपियों ने महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ कर धमकाया.इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है.पीड़ित मोहित अग्रवाल ने पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस कार्रवाई से परिवार संतुष्ट नहीं

हटा पुलिस ने रवि सोनी के खिलाफ मारपीट की सामान्य धाराओं में केस दर्ज किया है.इस कार्रवाई से असंतुष्ट होकर अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल के नेतृत्व में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने हटा पहुंचकर अग्रवाल धर्मशाला में बैठक की.थाना प्रभारी को सौंपा आवेदन

बैठक के बाद सभी ने थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की.पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया गया कि रवि सोनी ने 5 अन्य लोगों के साथ मिलकर मोहित अग्रवाल के घर में घुसकर तोड़फोड़ की मारपीट में मोहित अग्रवाल के सिर में चोट लगी है.

आरोपियों ने चाट ठेला क्षतिग्रस्त किया आरोपियों ने गालियां देकर मोहल्ले में आतंक का माहौल बनाया और मोहित का चाट ठेला भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे मोहित के परिवार में दहशत है.

मोहित अग्रवाल ने बताया कि वह दो दिन पूर्व हटा थाने रिपोर्ट दर्ज करने आया था। इस दौरान रवि सोनी ने उनके साथ थाने परिसर में भी मारपीट की.पुलिस ने एनआरसी दर्ज कर उन्हें भगा दिया.आरोपी उनके घर में जबरन घुसे और जमकर उत्पात मचाया.घर में खिड़की-दरवाजे तोड़ दिए और मारपीट की.मोहित ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

अग्रवाल समाज ने की कार्रवाई की मांग थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने कहा कि आवेदन की जांच कर घटना के साक्षियों के बयान दर्ज कराए जाएंगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो.इस दौरान हटा अग्रवाल समाज के अध्यक्ष उमेश चंद बजाज, पंचगण रवि अग्रवाल, सुरेश फौजदार सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित रहे.

Advertisements