पत्नी-सास से दुखी था BJP नेता का बेटा, सुसाइड नोट में लिखा ‘बंद करो बेटी बचाना-बेटी पढ़ाना…’ और पी लिया जहर

मध्य प्रदेश के देवास में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा के बेटे प्रमोद वर्मा ने सुसाइड की कोशिश की है. गनीमत रही कि समय रहते परिजनों को पता चल गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचा लिया है. हालांकि प्रमोद के सुसाइड नोट ने हड़कंप मचा दिया है. इस सुसाइड नोट में प्रमोद ने बताया है कि वह अपनी पत्नी और सास से तंग आकर जहर पी रहा है. प्रमोद ने अपनी मौत के लिए भी पत्नी और सास को ही जिम्मेदार बताया है.

Advertisement

उधर, देवास पुलिस ने बताया कि सोनकच्छ से बीजेपी के विधायक रहे सुरेंद्र वर्मा के बेटे को पहले देवास के अस्पताल में ले जाया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर के लिए रेफर किया गया है. पुलिस ने प्रमोद के पास से एक चार पेज का सुसाइड नोट बरामद किया है. इसमें उसने पत्नी और सास पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इसी के साथ उसने अविवाहित लड़कों से आग्रह किया है कि वह कभी शादी ना करें. यहीं नहीं, सुसाइड नोट में प्रमोद ने सरकार से भी आग्रह किया है कि वह बेटी बचाना-बेटी पढ़ाना बंद करे. इसकी वजह से ही लोगों के घर टूट रहे हैं और लोग आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं.

15 साल पहले हुई थी शादी

घटना के बाद अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि उनके बेटे की शादी के 15 साल हो चुके हैं. शादी के एक साल बाद से ही पति-पत्नी के बीच झगड़े शुरू हो गए. समस्या के समाधान के लिए उन्होंने मृदुल विहार में एक मकान खरीदकर दे दिया. लेकिन वहां भी इनके झगड़े कम नहीं हुए. उनकी बहू दो बार शिकायत लेकर थाने भी पहुंची, लेकिन मध्यस्थता से समझौता हो गया. अब बहू प्रमोद को इंदौर में रहने के लिए दबाव बना रही थी.

क्या लिखा सुसाइड नोट में

प्रमोद ने चार पेज के सुसाइड नोट मेंअपनी पत्नी, सास व दो सालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. अंतिम पेज पर उसने मां-बाप से माफी मांगते हुए लिखा है कि वह एक अच्छा बेटा, भाई व अच्छा पिता नहीं बन पाया. फिर उसने अविवाहित लोगों के लिए लिखा है कि कभी शादी मत करना, यह जरूरी नहीं है. आखिरी में उसने सरकार से भी बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने के अभियान को बंद करने का आग्रह किया है. कहा कि इस अभियान ने कई घरों के चिराग बुझा दिए

Advertisements