उत्तर प्रदेश में लखनऊ के गोमती किनारे संकल्प वाटिका के पास बने एक घर के अंदर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो घुस गई. स्कॉर्पियो के डैशबोर्ड पर बियर की बोतल रखी हुई मिली. गाड़ी पर बीजेपी ब्लॉक प्रमुख का स्टीकर और उत्तराखंड की नंबर प्लेट लगी है.
घर में दो लोग घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गाड़ी में तीन युवक और एक युवती नशे में चूर थे. इस हादसे में घर में रहने वाले दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद एक युवती और दो युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है.
कार के डैशबोर्ड पर बीयर की बोतल
सामने आए घटना का वीडियो में स्कॉर्पियो कार सड़के से नीचे की ओर बने घर के दरवाजे में घुसी हुई दिख रही है. वहीं कार के डैशबोर्ड पर बीयर की बोतल भी साफ दिख रही है.
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब नशे में चूर होकर किसी ने गाड़ी से एक्सिडेंट कर दिया हो. बल्कि पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं. कई बार इसी नशे के चलते कई मासूमों की जान तक चली गई है तो कई की जिंदगी ही खराब हो गई. वहीं किसी राजनीतिक पार्टी या वरिष्ठ अधिकारी का रिश्तेदार होने के रसूख में भी लोगों को ऐसी लापरवाही करते देखा गया है.