रायपुर: रायपुर में बीजेपी विधायक दल की अहम मीटिंग बुलाई गई है. इस बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में साय कैबिनेट विस्तार पर बड़ी और अहम चर्चा हो सकती है. मंत्रियों के बदलाव पर भी विचार विमर्श हो सकता है. चर्चा यह भी है कि साय कैबिनेट में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव को शामिल किया जा सकता है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष पद के खाली होने पर वहां किसी दूसरे नेता को पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है.
9 जनवरी को बीजेपी विधायक दल की मीटिंग: भाजपा विधायक दल की यह बैठक 9 जनवरी को होगी. रायपुर के भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रखी गई है. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे. बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सभी भाजपा विधायकों को इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं.
निकाय चुनाव पर मंथन: बीजेपी विधायक दल की बैठक में संगठन चुनाव के साथ पंचायत निकाय चुनाव पर भी चर्चा होगी। अगले दो दिनों में निकाय और पंचायत पदों के लिए आरक्षण की कार्रवाई पूरी होने जा रही है. यही वजह है की निकाय चुनाव की चर्चा इस बैठक में हो, इसकी संभावना ज्यादा है. साय मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर फैसला होने पर पार्टी आगे की रणनीति भी इसमें तय करेगी.
निकाय चुनाव से पहले साय कैबिनेट विस्तार संभव: निकाय चुनाव से पहले साय कैबिनेट के विस्तार को लेकर चर्चा जोरो पर है. यदि साय कैबिनेट का विस्तार या फिर मंत्रिमंडल में बदलाव होता है. तो यह आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए महत्वपूर्ण राजनीतिक फेरबदल होगा. इसके साथ ही अगर पार्टी की मीटिंग में कैबिनेट विस्तार पर मुहर लगती है तो राज्यपाल से भी चर्चा संभव होगा.
साय मंत्रिमंडल में दो पद खाली: साय कैबिनेट में दो मंत्रीपद खाली है. अगर हरियाणा मंत्रिमंडल के फॉर्मूले पर बात बनती है तो तीन मंत्री शपथ ले सकते हैं. छत्तीसगढ़ के फॉर्मूले पर 2 मंत्री और हरियाणा के तर्ज पर अगर 14 मंत्री बनाने का फैसला होता है तो यहां तीन मंत्री बनाए जा सकते हैं. अगर छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव को मंत्रीपद मिलता है तो उनकी जगह पर किसी और को पार्टी की कमान दी जा सकती है.