Vayam Bharat

भाजपा ने छत्‍तीसगढ़ में दो दिनों में बनाए तीन लाख सदस्य, 50 लाख का है लक्ष्य, राष्ट्रीय सचिव राहटकर आज करेंगी समीक्षा

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में भाजपा ने दो दिनों में तीन लाख से अधिक सदस्य बनाए हैं. यह दावा भाजपा पदाधिकारियों का है.राष्ट्रीय सचिव व भाजपा प्रदेश सदस्यता प्रभारी विजया राहटकर गुरुवार को सदस्यता अभियान के प्रगति की समीक्षा करेंगीं. वे सुबह 10 बजे नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगी. प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेशाध्यक्ष किरण देव और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की मौजूदगी में समीक्षा बैठक होगी. इसमें प्रदेश महामंत्री और सदस्यता अभियान समिति के सदस्य भी शामिल होंगे.

Advertisement

प्रदेश में भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत मंगलवार को हुई थी. पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सबसे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सदस्य बनाकर अभियान का शुभारंभ किया था. जिला से मंडल स्तर तक सदस्यता अभियान जारी है, जिसमें मंडल से लेकर बूथ तक के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.

प्रदेश में 50 लाख सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य है. सदस्यता अभियान 31 अक्टूबर तक विभिन्न माध्यमों से चलाया जाएगा. भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि सभी जिलों को सदस्यता दिलाने का निर्धारित लक्ष्य दिया गया है. लोग मिस्ड काल, नमो एप, स्कैनर के माध्यम से सदस्य बन सकते हैं. जहां मोबाइल और नेटवर्क की व्यवस्था नहीं है, वहां फार्म भरवाकर सदस्यता दिलाई जा रही है.

लक्ष्य को करेंगे पूरा : सरोज पांडेय

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने कहा कि एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे. इस सिद्धांत को लेकर भारतीय जनसंघ की नींव रखी गई थी. जनसंघ के इन्हीं आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ भाजपा की शुरुआत हुई. शहीद स्मारक भवन में जिला भाजपा सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने उक्त बातें कही.

उन्होंने कहा कि रायपुर को मिले दो लाख से अधिक सदस्यता के लक्ष्य को सफलतापूर्वक अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित करेंगे.इस अवसर पर रायपुर के वरिष्ठ नेताओं सहित सभी 16 मंडल और बूथ अध्यक्षों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई.

उन्हें प्रतीकात्मक सदस्यता कार्ड भी दिया गया. लोकसभा चुनावों में प्रत्येक मंडल के प्रदर्शन के आधार पर श्रेष्ठ तीन बूथों को पुरस्कृत और सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर पूर्व सांसद सुनील सोनी, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, तीनों विधानसभाओं के विधायक राजेश मूणत, मोतीलाल साहू और पुरंदर मिश्रा मौजूद थे.

Advertisements