हरदोई: जिले के पाली थाने में प्रभारी निरीक्षक और चौकी इंचार्ज के सामने पीड़ित को आरोपी बीजेपी मंडल अध्यक्ष द्वारा गाली गलौज करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.पीड़ित ने थाने में सुनवाई न होने के बाद एसपी से शिकायत की थी.जिसमें सुलह समझौता कराने के लिए उसे दरोगा ने थाने बुलाया था.
हरदोई जिले में रविवार को सोशल मीडिया पर पाली थाने का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी एक व्यक्ति को गाली गलौज कर धमकाते हुए दिखाई दे रहा है.जानकारी करने पर पता चला कि पाली कस्बे के मोहल्ला बाजार निवासी मंजेश गुप्ता पुत्र गिरीश चंद्र गुप्ता ने शिवम तिवारी व दो अन्य के खिलाफ पुलिस अधीक्षक हरदोई नीरज कुमार जादौन को एक प्रार्थना पत्र दिया था.
एसपी ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश स्थानीय पुलिस को दिया। कस्बा चौकी इंचार्ज शिव शंकर मिश्रा ने मंजेश गुप्ता को सुलह समझौता कराने के लिए बीते 3 दिन पूर्व थाने बुलाया, आरोपी बीजेपी मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी अपने साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष रामू अग्निहोत्री को लेकर पाली थाने पहुंचा.
शिवम तिवारी ने प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र पांडेय व कस्बा चौकी इंचार्ज शिव शंकर मिश्रा के सामने मंजेश गुप्ता को जमकर गाली गलौज किया और धमकाया. मजे की बात यह है कि थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज ने एक बार भी शिवम तिवारी को गाली गलौज करने से नहीं रोका और पूरे मामले का तमाशा देखते रहे. पीड़ित मंजेश गुप्ता ने बताया कि उसे आरोपियों से जान मलका खतरा है, इसलिए उसने थाने में कार्रवाई न होने पर एसपी से शिकायत की थी.पर उसको थाने बुलाकर पुलिस कर्मियों ने आरोपी से बेइज्जत कराया, जिससे वह काफी आहत है.
बीते माह महिला ने पीछा करने और धमकाने का लगाया था आरोप
यहां यह भी बताना जरूरी है कि बीते माह पाली कस्बे के मोहल्ला आजाद नगर निवासी एक महिला ने अपने पारिवारिक मामले में बीजेपी मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी पर पीछा करने और धमकाने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया था.आरोपी भाजपा पदाधिकारी है, जिसके चलते स्थानीय पुलिस उसे संरक्षण दिए हुए है.