BJP मेयर बोलीं-भगवान से मेरी सेटिंग नहीं हो पा रही:मंजूषा भगत ने कहा-ईश्वर से बोलती अंबिकापुर में बारिश रोक दीजिए

जब से महापौर बनी हूं, मुझसे भगवान ज्यादा खुश हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि मेयर ध्यान नहीं दे रही हैं, लेकिन भगवान से मेरी सेटिंग ही नहीं हो पाई है। इसलिए बोल नहीं पा रही कि ज्यादा बारिश मत कराओ। भगवान मेरी नहीं सुन रहे हैं।

Advertisement

यह कहना है कि छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से BJP महापौर मंजूषा भगत का। शहर के वार्डों में बारिश के कारण जलभराव के बाद रविवार को निरीक्षण करने पहुंची थी, तब उन्होंने यह बयान दिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस पर कांग्रेस का कहना है कि, मेयर अपनी असफलता पर बहानेबाजी कर रही हैं। यह बेतुका बयान है। लोगों को जलभराव से निजात नहीं दिला पा रही हैं। मेयर और निगम की नाकामी की वजह से रहवासी और कॉलोनी के लोग परेशान हैं।

बारिश से निचले इलाके में जल भराव

दरअसल, अंबिकापुर में लगातार बारिश के कारण शहर के वार्डों और निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति है। बारिश का पानी घरों में घुस रहा है। सड़काें पर पानी जमा हो रहा है। रविवार को बारिश के बाद अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के सरकारी आवास में भी पानी भर गया।

सरकारी आवास से पानी निकालने के लिए मोटर और टैंकर लगाना पड़ा। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को जलभराव के कारण परेशान होना पड़ रहा है। यह देखने के लिए रविवार को महापौर मंजूषा भगत अपने पार्षदों के साथ वार्डों में पहुंची थी।

महापौर बोलीं- भगवान से सेटिंग नहीं हो रही

अंबिकापुर महापौर मंजूषा भगत ने वार्ड क्रमांक 22 और 23 का निरीक्षण किया, जहां बारिश के बाद पानी भर जाता है। सड़कों के अलावा घरों में भी पानी घुस जाता है। हालांकि जब महापौर निरीक्षण में पहुंची, स्थिति सामान्य थी।

इस दौरान महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि पुल में इंजीनियरिंग ने ध्यान नहीं रखा, इसलिए यह खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। वे पुल निर्माण की जांच कराएंगी। घटिया काम करने वाले ठेकेदार और अफसरों पर कार्रवाई होगी।

Advertisements