Vayam Bharat

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी का मेगा प्रचार, सीएम विष्णुदेव साय ने किया रोड शो

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सोमवार को प्रचार का अंतिम दिन रहा. बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से प्रचार युद्ध में खूब जोर आजमाइश हुई. प्रचार के अंतिम दिन रायपुर में बीजेपी का रोड शो हुआ. इस रोड शो की कमान सीएम विष्णुदेव साय ने संभाली है. बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी के पक्ष में सीएम साय ने दिग्गज नेताओं के साथ चुनाव प्रचार को लीड किया. मतदाताओं तक सीएम साय बीजेपी की बात पहुंचाते नजर आए. सीएम साय के साथ रोड शो में बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी भी मौजूद रहे.

Advertisement

रोड शो में कौन कौन हुआ शामिल?: रोड शो में सीएम साय के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमेश बैस, रायपुर से बीजेपी के सांसद बृजमोहन अग्रवाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव मौजूद रहे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज नेता भी इस रोड शो में शामिल हुए. बीजेपी की तरफ से रायपुर दक्षिण सीट के पूरे क्षेत्र को इस रोड शो के जरिए कवर किया गया. जगह जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम दिखा.

कहां से शुरू हुआ रोड शो?: रायपुर दक्षिण सीट पर बीजेपी के रोड शो की शुरुआत जयस्तंभ चौक से हुई. शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ इस रोड शो की शुरुआत हुई. रोड शो के रूट की बात करें तो यह रोड शो मालवीय रोड, सदर बाजार, पुरानी बस्ती, सुंदर नगर, पंकज गार्डन, कालीबाड़ी और PWD चौक होते हुए नेताजी चौक तक के इलाकों में निकली. बीजेपी नेताओं ने जनता से सुनील सोनी को जिताने की अपील की.

Advertisements