Vayam Bharat

भाजपा विधायक पर गैंगरेप और धोखाधड़ी के आरोप, कलमबंद बयान से बढ़ सकती मुश्किलें

बदायूं : विधायक हरीश शाक्य पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप मामले में आज पीडिता पहुंच सकती है क़लम बंद बयान दर्ज कराने कल पुलिस ने पीड़िता को साथ ले जा कर विधायक आवास पर लॉन पर घटना स्थल का नजरी नक्शा बनाया था.

Advertisement

भाजपा विधायक हरीश शाक्य पर गैंगरेप मामले की पीड़िता को पुलिस ले गई विधायक के आवास पर. पुलिस और फारेंसिक टीम ने पीड़िता के बताए स्थल का मुआयना किया और नजरी नक्शा बनाया. पीड़िता को विवादित स्थल ममता लॉन पर भी लेकर गई .पीड़ित पक्ष ने बताया कि कल से संभवत कलम बंद बयान कराया जाएगा.

आपको बता दें विवेचना के दौर और मजिस्ट्रेट बयान के बाद विधायक की मुश्किल बढ सकती हैं.यह भी बता दें भाजपा विधायक हरीश शाक्य सहित 16 लोगों पर कोर्ट में पीड़ित पक्ष ने 173(4) में अर्जी दाखिल की थी .पीड़ित की अर्जी पर कोर्ट ने सिबिल लाइन पुलिस को एफआईआर दर्ज कर विवेचना करने के आदेश दिए थे.

इसी कोर्ट के आदेश पर विवेचना प्रचलित है .पीड़ित पक्ष ने विधायक हरीश शाक्य उनके भाई भतीजे और सहयोगी पर गैंगरेप रेप का आरोप लगाया है .तथा विधायक सहित कुल 16 लोगों पर जमीन हड़पने, जबरन एग्रीमेंट, धोखाधड़ी आदि आरोप लगाए हैं.

Advertisements