Vayam Bharat

भाजपा विधायक ने सपा कार्यकर्ताओं पर लगाया ट्रेन के आगे धक्का देने का आरोप

उत्तरप्रदेश।  इटावा में भारतीय जनता पार्टी की विधायक ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाने के दौरान उन्हें धक्का देने का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की।

Advertisement

वंदे भारत ट्रेन को दिखाने पहुंची थी हरी झंडी

इटावा की जनता को रेलवे की तरफ से वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी गई है। सौगात 16 सितंबर को दी गई थी जब भारतीय जनता पार्टी की सदर विधायक सरिता भदोरिया अपने समर्थकों के साथ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची थी। यहां समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दौहरे अपने कार्यकर्ताओं के साथ में स्टेशन पर पहुंचे थे। यहां बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आगरा से चलकर वाराणसी के लिए जाना थी जिसका स्टॉप इटावा जंक्शन पर था। ट्रेन जैसे ही रेलवे स्टेशन पर पहुंची वैसे ही भाजपा विधायक और सपा सांसद ट्रेन को हरी झंडी दिखा रहे थे तभी अचानक से तेज धक्का आता है तभी भाजपा विधायक रेलवे ट्रैक पर गिर जाती है। जिसके बाद उनको ट्रैक से उठाने का काम किया जाता है। इस मामले के बाद भाजपा विधायक ने थाने में पहुंचकर सपा कार्यकर्ताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

सपा कार्यकर्ताओं को बताया अराजक तत्व

भाजपा विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जिस वक्त ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का काम किया जा रहा था उस वक्त समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी प्लेटफार्म नंबर दो पर मौजूद थे। यहां पर उन्होंने महिला मोर्चा की जिला बिरला सके के साथ बदतमीजी की और उसके बाद एक कार्यकर्ता की पिटाई भी हुई। जैसे ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का काम किया जा रहा था वैसे ही सपा कार्यकर्ताओं की तरफ से मुझे धक्का दिया गया और उसके बाद में रेलवे ट्रैक पर गिर गई। उन्होंने कहा कि सपा के लोग हमेशा से अराजक तत्व जैसा काम करते रहे हैं और उनके द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है मैं पुलिस से मांग करती हूं कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Advertisements