Vayam Bharat

राजस्थानः सचिवालय में ही भिड़ गए बीजेपी विधायक और मंत्री, हुई तीखी नोकझोंक, एक-दूसरे पर लगाए ये आरोप

राजस्थान में बीजेपी विधायक और मंत्री के बीच तीखी नोकझोंक का मामला सामने आया है. खबर है कि सरकार में कामकाज से असंतुष्ट लालसोट विधायक रामविलास मीणा ने नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा पर जमकर हमला बोला. यहां तक की सचिवालय के बंद कमरे में दोनों के बीच तीखी बहस हुई. इस दौरान भड़के भाजपा विधायक ने मंत्री को लेकर कहा कि ‘वो बूढ़े हो गए, इसलिए दिमाग खिसक गया’ है. वहीं इसके जवाब में मंत्री ने भी पलटवार करते हुए विधायक को मंदबुद्धि करार दिया.

Advertisement

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, जयपुर में सोमवार को काम नहीं होने से खफा बीजेपी विधायक रामविलास मीणा सचिवालय पहुंचे. जहां वो तबादलों के सिलसिले में UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मिले लेकिन बात नहीं बनी तो भड़क कर बाहर आ गए. विधायक का कहना है कि लगता ही नहीं सरकार बदली है, यहां कार्यकर्ता छोड़ो विधायक के काम भी नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके इलाके में JEN के पद खाली है, लेकिन चार बार मंत्री के दफ्तर चक्कर काट चुका हूं, मगर मंत्री को दुनियादारी से कोई मतलब ही नहीं है. ऐसे हमारे सरकार में मंत्री बैठे है, जो सो रहे हैं. यह बूढ़े और खापट हो गए हैं इसलिए उनका दिमाग खिसक गया. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे.

मंत्री ने किया पलटवार

वहीं विधायक के आरोपों का पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि यह उनकी सोच है, उस पर मुझे कुछ नहीं कहना लेकिन राजस्थान में ट्रांसफर पर बैन लगा हुआ है. अगर उनमें उतनी ही बुद्धि नहीं है तो मैं कमेंट नहीं करना चाहता. पूरा मामला मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के संज्ञान में है.

दरअसल, राजस्थान में हर किसी को तबादलों का इंतजार है. विधायक अपने इलाकों में खाली पड़े अधिकारियों के पदों को भरने के लिए सचिवालय में मंत्रियों के चक्कर काट रहे हैं और नाराजगी भी जता रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा के साथ इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी विधायक रामविलास मीणा की जोरदार बहस भी हो गई.

Advertisements