बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली को बड़ी जिम्मेदारी, बने प्रोटेम स्पीकर..

दिल्ली की आठवीं विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है. सत्र शुरू होने से ठीक पहले स्पीकर का पद खाली हो जाएगा, जबकि डिप्टी स्पीकर का पद पहले ही खाली हो चुका है. ऐसे में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने वरिष्ठ विधायक अरविंदर सिंह लवली को कार्यवाहक स्पीकर नियुक्त किया है.

Advertisement

पार्टी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को बताया था कि अरविंदर लवली को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाएगा. वहीं शनिवार को उन्हें प्रोटेम स्पीकर नियुक्त कर दिया गया. सोमवार (24 फरवरी) से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में अरविंदर सिंह लवली विधायकों को शपथ दिलाएंगे. सूत्रों के मुताबिक 25 फरवरी को विधायकों को शपथ दिलवाई जा सकती है.

इसके अलावा, अरविंदर सिंह लवली को एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. विधानसभा के सभी नए निर्वाचित सदस्य उनके सामने शपथ लेंगे. यह प्रक्रिया राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार अधिनियम, 1991 की धारा 12 के तहत होगी.

अस्थायी नियुक्ति, जल्द होगा नया स्पीकर
अरविंदर सिंह लवली इस पद पर तब तक रहेंगे, जब तक दिल्ली विधानसभा अपने स्थायी स्पीकर का चुनाव नहीं कर लेती. आमतौर पर, विधानसभा सत्र के शुरुआती दिनों में ही स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव कर लिया जाता है.

विधानसभा में बहुमत की परीक्षा भी होगी
इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे काफी दिलचस्प रहे हैं. सरकार बनाने वाले दल के लिए यह जरूरी होगा कि वह स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव आसानी से करवा सकेंगे . विधानसभा में बहुमत साबित करना सरकार के लिए  बड़ी चुनौती नहीं होगी.

कौन हैं अरविंदर सिंह लवली?
अरविंदर सिंह लवली दिल्ली की राजनीति का बड़ा नाम हैं. वे कई बार विधायक रह चुके हैं और शीला दीक्षित सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. उन्होंने शिक्षा, शहरी विकास और परिवहन जैसे विभागों में काम किया है. लवली की छवि एक अनुभवी और मजबूत नेता की रही है.

Advertisements