उत्तर प्रदेश के बलिया में बीजेपी विधायक केतकी सिंह के बयान ने एक बार सियासी गलियारे में भूचाल मचा मचा दिया है. जब विपक्ष की बात होती है तो विधायक के जुबान पर समाजवादी पार्टी और पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर मानो पेट का पानी नही पचता. विधायक केतकी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सपा सरकार में सरकारी स्कूलों में गाय और भैंसे पढ़ा करती थी. वही अखिलेश यादव से मुख्यमंत्री आवास से गायब सरकारी टोटियी का हिसाब मांगते हुए कहा अभी तक सरकारी टोटियी मिली नही है.
ख़बर यू पी के बलिया से है जनकपुर से अयोध्या बस सेवा पर सवाल उठाने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बलिया में बौखलाई बीजेपी की महिला विधायक केतकी सिंह ने कहा अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री आवास छोड़े तब आवास से टोटियों कहा चली गई पहले सरकारी टोटियों का हिसाब दे अखिलेश यादव. कहा अभी तक टोटियां मिली नहीं वह सरकारी टोटियां है. पहले अखिलेश यादव टोटियों को वापस करा दे उसके बाद वह जो जो चालू करने की बात कहेंगे सब चालू करा देंगे.
बलिया के बांसडीह विधानसभा से बीजेपी की फायर ब्रांड महिला विधायक ने अखिलेश सरकार में शिक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा बयान दिया कहा सपा सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री रहे रामगोविन्द चौधरी के समय स्कूलों में गाय और भैंसे पढ़ा करते थे. अब रामगोविंद चौधरी की उम्र हो गई है अब इन्हें झूठ नही बोलना चाहिए, जितनी उनकी उम्र बची है उन्हें राम के साथ सत्य का नाम भी ले लेना चाहिए. दरअसल यह बयान विधायक ने उस सवाल पर दिया कि यूपी विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बाढ़ खंड के अधिकारी को सत्ता के दबाब में काम करने का आरोप लगाया था.
भाजपा विधायक ने अखिलेश यादव से मांगा टोटियों का हिसाब, कहा- सपा सरकार में स्कूलों में गाय और भैंस पढा करती थी

Advertisements