महिला SP को ‘पोमेरेनियन डॉग’ कह गए BJP विधायक, कर्नाटक में मचा बवाल; अब तक क्या कार्रवाई हुई?

कर्नाटक में बीजेपी विधायक बीपी हरीश इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, हाल ही में उन्होंने एक कार्यक्रम में एक महिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की. इसी को लेकर उनकी आलोचना की जा रही है. विधायक ने महिला एसपी को लेकर कहा, वो दावणगेरे जिले में कांग्रेस नेताओं के पालतू कुत्ते की तरह व्यवहार कर रही हैं.

बीजेपी विधायक बीपी हरीश ने बुधवार को दावणगेरे शहर में रिपोर्टर्स गिल्ड की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में आईपीएस अधिकारी उमा प्रशांत को लेकर कहा, मैं एक विधायक हूं, लेकिन जब एसपी मुझे किसी समारोह में देखती हैं, तो मुंह फेर लेती हैं. साथ ही, वो शमनूर परिवार के सदस्यों का गेट पर इंतजार करती हैं और उनके घर के पॉमेरियन कुत्ते की तरह व्यवहार करती हैं.

शमनूर परिवार कितना प्रभवाशाली

शमनूर परिवार का दावणगेरे क्षेत्र में अच्छा-खासा राजनीतिक दबदबा है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता शमनूर शिवशंकरप्पा विधायक हैं, उनके बेटे एसएस मल्लिकार्जुन सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली सरकार में खान, भूविज्ञान और बागवानी मंत्री हैं, उनकी बहू प्रभा मल्लिकार्जुन सांसद हैं. हालांकि, बीजेपी विधायक की तरफ से महिला एसपी के लिए की गई टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

पहले भी सामने आए ऐसे मामले

हाल के महीनों में कर्नाटक में ऐसा तीसरी बार सामने आ रहा है कि किसी नेता ने किसी नौकरशाह का अपमान किया है. जुलाई में, बीजेपी विधान परिषद सदस्य एन रविकुमार ने मुख्य सचिव शालिनी रजनीश के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल से एक प्रस्तुतिकरण प्राप्त करने के लिए मुख्य सचिव शालिनी रजनीश के मौजूद न होने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए, रविकुमार ने कथित तौर पर उनका मजाक उड़ाया और कहा कि वो दिन में हमेशा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के काम में व्यस्त रहती हैं और रात में सिर्फ अपने सरकारी कर्तव्यों का पालन करती हैं.

इसी के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. हालांकि, उन्होंने अपनी टिप्पणी का बचाव करते हुए और सफाई पेश करते हुए कहा था कि उन्होंने उनके खिलाफ कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की.

इससे पहले, विधान परिषद सदस्य ने कहा था कि कलबुर्गी की उपायुक्त फौजिया तरन्नुम पाकिस्तान से आई होंगी, जिससे विवाद खड़ा हो गया था.

Advertisements
Advertisement