उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक इंद्र साव की कार का भीषण हादसा हो गया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।
Advertisement
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंद्र साव अपने परिवार के साथ महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार सोनभद्र के पास एक ट्रक से टकरा गई।
हादसे में इंद्र साव को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वे सुरक्षित हैं। हालांकि, उनके परिवार के सदस्य घायल हुए हैं। घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
इंद्र कुमार साव छत्तीसगढ़ के भाटापारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने 2023 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था।
Advertisements