भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोल दिया मोर्चा, गांव गांव बिक रही अवैध शराब को लेकर निकाली पदयात्रा

मध्य प्रदेश :  जबलपुर में बरगी विधानसभा क्षेत्र में नर्मदा किनारे और गांव-गांव में बिक रही अबैध शराब को लेकर भारतीय जनता पार्टी के के क्षेत्रीय विधायक नीरज सिंह ने महिलाओं के साथ मिलकर मोर्चा खोल दिया है. विगत दिवस नीरज सिंह ने महिला संगठनों की सैकड़ों सदस्याओं के साथ 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली. यह यात्रा अवैध शराब के विरोध में आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य प्रशासन पर दबाव बनाना और ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना था.

Advertisement

विधायक ने गांव-गांव जाकर न केवल शराब विक्रेताओं के घर दस्तक दी, बल्कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से समझाइश भी दी कि वे इस अवैध कार्य को छोड़ दें. उन्होंने ग्रामीण समुदाय के साथ जन संवाद स्थापित कर शराब के सामाजिक, शारीरिक और आर्थिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया. इस पहल का असर कुछ गांवों में स्पष्ट दिखाई दिया, जहां प्रभावित होकर कई लोगों ने शराब न बेचने का संकल्प लिया.

खास बात यह रही कि इस मुहिम में महिलाओं की सहभागिता उल्लेखनीय रही, जिससे यह अभियान और अधिक प्रभावशाली बन गया. यात्रा के दौरान विधायक नीरज सिंह ने गांव में चौपाल भी आयोजित की जहां गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए महिलाओं से सुझाव भी मांगे गए.

जहां एक-एक करके कई महिलाओं ने विधायक को सुझाव दिए। कई महिलाओं का कहना था कि नशे के चलते गांव के एक तिहाई से ज्यादा लोग बर्बाद हो चुके हैं. जिस उम्र में बच्चों को पढ़ना चाहिए वह नशे की तरफ जा रहे हैं. इस दौरान महिलाओं ने शराब माफिया द्वारा गांव गांव शराब पहुंचाने की भी शिकायत की, हालांकि, इस सकारात्मक प्रयास के विपरीत क्षेत्र में शराब माफिया सक्रिय हैं.

चरगवां, शहपुरा, बेलखेड़ा और गंगई बरखेड़ा जैसे स्थानों की शराब दुकानों से अवैध रूप से बड़ी मात्रा में शराब की खेप गांव-गांव पहुंचाई जा रही है. इन गतिविधियों पर प्रशासन की निष्क्रियता भी सवालों के घेरे में है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अवैध कारोबार पुलिस प्रशासन की आंखों के सामने हो रहा है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही. ऐसा प्रतीत होता है कि निचले स्तर से लेकर ऊपर तक के अधिकारी इस पूरे मामले में अनजान बने हुए हैं या अनदेखा कर रहे हैं.

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने आश्वासन दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध पुलिस द्वारा सतत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि गांवों में शराब बेचने वालों को चिन्हित किया जा रहा है और जल्द ही इस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. शर्मा ने यह भी कहा कि आने वाले समय में इस दिशा में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

विधायक नीरज सिंह की यह पहल न केवल शराबबंदी की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्कि ग्रामीण समाज को नशामुक्त बनाने का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत करती है. यदि प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर कार्य करें, तो अवश्य ही इस समस्या का स्थायी समाधान संभव है.

Advertisements