तेलंगाना से BJP विधायक टी. राजा सिंह ने बुधवार को दावा किया कि उन्हें धमकी भरी कॉल मिली हैं. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनकी शिकायत पर पुलिस टीम उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. साथ ही उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी पत्र लिखा है.
पुलिस की कथित कार्रवाई न करने के विरोध करते हुए BJP विधायक ने कहा कि उन्होंने कॉल करने वाले एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी का फोन नंबर दे दिया है, ताकि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और अपनी जांच शुरू करे.
राजा सिंह ने एक वीडियो में कहा कि उन्हें बुधवार सुबह से लगातार अलग-अलग देशों के फोन नंबर से धमकी भरी कॉल आ रही हैं.
तेलंगाना की गोशामहल से विधायक राजा सिंह ने दावा किया कि एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल की, जिस पर फिलिस्तीन से जुड़ी तस्वीर लगी थी. उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने कहा कि वह पाकिस्तान से कॉल कर रहा है.
राजा सिंह ने दावा किया कि जब भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री थे. तब भी उन्हें धमकी भरे फोन आए थे और उस समय भी पुलिस ने शिकायत करने पर जांच नहीं की थी. कॉल करने वालों में से एक ने धमकी दी थी कि राजा सिंह द्वारा एक से अधिक नंबर इस्तेमाल करने पर भी कॉल जारी रहेगी.
राजा सिंह ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजा है, जिसकी एक कॉपी तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक को भी भेजी है.