कांग्रेस सांसद राहुल गांधी(Rahul Gandhi) द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर दिए गए बयान पर राजनीति गर्मा गई है। रायपुर उत्तर के विधायक और श्रीजगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा ने राहुल गांधी के बयान को झूठा, अपमानजनक और सनातन संस्कृति पर सीधा हमला बताया है।
विधायक मिश्रा ने कहा कि रथ का रुकना या चलना किसी व्यक्ति या संगठन के निर्देश पर नहीं होता, बल्कि यह केवल भगवान की इच्छा से संचालित होता है। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा, “1972 में भी रथयात्रा के दौरान ऐसा ही क्षण आया था जब रथ अचानक रुक गया था। उस समय गजपति महाराज दिव्यसिंह देव ने प्रार्थना की थी और तब रथ ने गति पकड़ी थी। यह भगवान की लीला है, किसी व्यक्ति विशेष की शक्ति नहीं।”
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मिश्रा ने कहा कि जो लोग सनातन परंपरा का अपमान करते हैं, वे ही रथयात्रा जैसे पवित्र आयोजन पर झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब पूरी तरह से सनातन-विरोधी मानसिकता वाली पार्टी बन चुकी है।