भाजपा MLA की बेटी की सपाइयों को खुली धमकी, “मेरे ऊपर उंगली उठाई तो मेरी मां बीच से फाड़ देगी…”

एक बार फिर भारत की राजनीति शर्मसार होता दिख रहा हैं. जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को चुनावी मंच से गाली दिया गया वही यूपी के बलिया में भाजपा विधायक केतकी सिंह की बेटी ने बयान जारी कर कहा हम डरने वाले नही है. राजनीति में बयानबाजी, एक दूसरे पर कटाक्ष राजनीति का हिस्सा रहा है लेकिन भारत की राजनीति मानो गिरगिट की तरह रंग बदल रहा है नतीजन भारतीय राजनीति लगातार नेताओं के बयान और व्यवहार से शर्मसार हो रहा है.


ज्ञातव्य हो कि बलिया के बाँसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को लेकर मीडिया में एक बयान जारी किया था. विधायक केतकी ने अखिलेश यादव से टोटियों का हिसाब मांगा था. इस बयान से सपाइयों का खून खौल उठा और बलिया के सियासी गलियारों में हलचले बढ़ा दी। विपक्ष लगातार विधायक के बयान पर हमलावर है विपक्ष के नेता भी केतकी सिंह के खिलाफ न केवल बयानबाजी कर रहे है बल्कि विधायक को नसीहत भी देते नजर आ रहे है यही नही सोशल मीडिया पर विधायक काफी ट्रोल हो रही है.

प्रदर्शन करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि इन लोगो को बता दूं कि ये लोग मेरे को डरा लेंगे तो मैं डरने वाली नही
अखिलेश यादव को लेकर विधायक केतकी सिंह का बयान अब तूल पकड़ता दिख रहा है. केतकी सिंह की बेटी ने एक बयान जारी किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रही बच्ची खुद को विधायक केतकी सिंह की बेटी बता रही है. वीडियो में कहा जा रहा है कि आज मेरे घर के सामने बहुत सारी भीड़ आयी थी और नारेबाजी कर रही थी क्योंकि मेरी माँ ने एक बयान दे दिया था अखिलेश यादव को लेकर. आरोप लगाई की इन लोगो को ऐसा लग रहा है कि एक 16 साल की बेटी को डरा कर राजनीति कर लेंगे। अगर इन लोगो के सरकार में यही शिक्षा दिया गया और सिखाया गया है तो ये गलत बात है. प्रदर्शन करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि इन लोगो को बता दूं कि ये लोग मेरे को डरा लेंगे तो मैं डरने वाली नही लेकिन अगर मेरे ऊपर उंगली उठाये तो मेरी माँ आप लोगो को बीच से फाड़देगी.

16 साल की बेटी जो अकेले घर में रहती है उसको डराये ये कहीं से भी मेरे ख्याल से ठीक नही है
वायरल वीडियो में केतकी सिंह की बेटी ने कहा कि आप लोग मेरे को तो न ही बोले, अगर बोलना है तो मेरी माँ बलिया में है बलिया की नेता है, विधायक है वहां जाकर बोले तो थोड़ा ठीक भी लगेगा. 16 साल की बेटी जो अकेले घर में रहती है उसको डराये ये कहीं से भी मेरे ख्याल से ठीक नही है. प्रदर्शन करने वालो को नसीहत दिया कि ये बात अपने सरकार से भी जाकर बोल दो न मैं डरूँगी न मेरी माँ डरने वाली है.

Advertisements
Advertisement