बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह राष्ट्रगान को बीच में छोड़कर अपनी जगह से कहीं चली जाती हैं. कांग्रेस नेताओं ने बांसुरी पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया था. आरोपों पर सफाई देते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो फैलाया जा रहा है वह अधूरा है, वीडियो की सच्चाई कुछ और है.
बीजेपी सांसद ने अपने ऊपर लगाए गए राष्ट्रगान के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो अधूरा है. उन्होंने इस वीडियो की सच्चाई बताते हुए कहा कि मैं आग्रह करने गई थी कि राष्ट्रगान पूरा और सही ढंग से गाया जाए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पूरा वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यह पूरा वीडियो है, जहां हमने गर्व और पूरे सम्मान के साथ पूरा राष्ट्रगान गाया.
कांग्रेस नेता ने शेयर किया अधूरा वीडियो
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपुर ने अधूरा वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बीजेपी सांसद पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया था. उन्होंने लिखा कि सांसद राष्ट्रगान की बेइज्जती कर रही हैं. इसके आगे उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि इन्हें जेल भेज दीजिए, वरना मान जाएंगे कि आप देश में दो संविधान चलाते हैं, एक आम इंसान के लिए और दूसरा बीजेपी वालों के लिए.
कौन हैं बांसुरी स्वराज?
बांसुरी स्वराज स्वर्गवासी बीजेपी नेता सुषमा स्वराज की बेटी हैं, जो पूर्व विदेश मंत्री रह चुकी हैं. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव से राजनीति में कदम रखा और नई दिल्ली से लोकसभा सदस्य चुनी गईं. उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई वारविक विश्वविद्यालय से इंग्लिंश लिटरेचर में की और बाद में लंदन के एक लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री प्राप्त की. बांसुरी ने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से की. बांसुरी को कानूनी पेशे में 15 साल का अनुभव है