हाथरस से भाजपा सांसद राजवीर दिलेर का निधन हो गया है. उनकी उम्र 65 साल थी. बुधवार को अलीगढ़ आवास पर दिलेर एकाएक बेहोश हो गए. परिवार के लोग उन्हें अलीगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनकी मौत की खबर सुनकर परिजन और समर्थक हैरान हैं.
उनकी पत्नी रजनी दिलेर ने रोते हुए कहा, मैंने बहुत समझाया, टेंशन मत लो. मगर वह मान नहीं रहे थे. टिकट कटने के बाद से लगातार टेंशन में थे.
राजवीर दिलेर 2017 में पहली बार हाथरस की इगलास विधानसभा सीट से भाजपा से विधायक चुने गए थे. उसके बाद पार्टी ने उन्हें 2019 में हाथरस लोकसभा सीट से टिकट दिया और 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीते. राजवीर के पिता किशनलाल दिलेर भी हाथरस से 4 बार सांसद रहे थे.
2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था. उनके स्थान पर प्रदेश के राजस्व राज्य मंत्री और खैर के विधायक अनूप वाल्मीकि को प्रत्याशी बनाया है. टिकट कटने के बाद भी राजवीर दिलेर भाजपा के समर्थन में प्रचार कर रहे थे.
राजवीर सिंह दिलेर दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अलीगढ़ में हुई जनसभा में पहुंचे थे. इसके अलावा हाथरस और अलीगढ़ में पार्टी के चल रहे कार्यक्रमों में भी सक्रिय दिख रहे थे. इस सीट पर 7 मई को वोटिंग होनी है.