Vayam Bharat

हिमाचल बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर भावुक हुईं BJP सांसद कंगना रनौत, सुक्खू सरकार को घेरा

हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने मंगलवार को कुल्लू के बाढ़ प्रभावित बागीपुल गांव और केदास गांव का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की. इस दौरान सांसद कंगना रनौत ने कहा कि हम केंद्र के साथ यहां की जानकारी साझा करेंगे. हम उन्हें बताएंगे कि जान-माल का नुकसान हुआ है. उन्होंने सुक्खू सरकार को घेरते हुए कहा कि यहां इंसानियत रोने लगी हैं और अब भ्रष्टाचार का नाच नहीं चलेगा.
बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात के बाद कंगना रनौत ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिन लोगों ने अपने घर खो दिए हैं और अब सड़क पर हैं, उनके लिए तत्काल क्या उपाय किए जा सकते हैं क्योंकि फंड और योजनाएं उन तक पहुंचने में समय लेती हैं. मंडी से बीजेपी सांसद ने कहा कि मुझे राज्य सरकार द्वारा कुछ भी किया हुआ नहीं दिख रहा है. मंत्रियों द्वारा यहां एक भी काम नहीं किया गया है, जो अमानवीय है.

कंगना रनौत ने कहा कि कुछ लोगों ने अपने बच्चों सहित परिवार के सभी सदस्यों को खो दिया है. उन्होंने राज्य सरकार से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत (वित्तीय सहायता) प्रदान करने का अनुरोध किया. हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई की रात को कुल्लू के निरमंड, सैंज व मलाना, मंडी के पधर और शिमला के रामपुर उपसंभाग में बादल फटने की घटनाओं के बाद करीब 40 लोग लापता हैं. हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. प्रभावित क्षेत्रों से मंगलवार को दो और लोगों के शव बरामद हुए.

Advertisement
Advertisements