कंगना रनौत ने कहा कि कुछ लोगों ने अपने बच्चों सहित परिवार के सभी सदस्यों को खो दिया है. उन्होंने राज्य सरकार से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत (वित्तीय सहायता) प्रदान करने का अनुरोध किया. हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई की रात को कुल्लू के निरमंड, सैंज व मलाना, मंडी के पधर और शिमला के रामपुर उपसंभाग में बादल फटने की घटनाओं के बाद करीब 40 लोग लापता हैं. हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. प्रभावित क्षेत्रों से मंगलवार को दो और लोगों के शव बरामद हुए.
Advertisement
Advertisements