गोरखपुर से बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन एक नई मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में एक नाले के ऊपर अवैध रूप से मकान का निर्माण किया है। मामला सामने आने के बाद बवाल मच गया है।
सीएम योगी ने बिना नाम लिए दी सख्त चेतावनी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मशीन सब पकड़ लेती है, किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि उसका कोई कुछ नहीं कर सकता। अगर किसी ने गलत किया है, तो कार्रवाई तय है।”
नगर निगम की जांच में हुआ खुलासा
नगर निगम की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि जिस स्थान पर घर बना है, वह नाले की ज़मीन पर आता है। अधिकारियों ने नक्शा जांचने और रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त ने साफ किया है कि कानून सबके लिए बराबर है।
विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
इस मामले में विपक्ष ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि आम लोगों पर बुलडोजर चलाने वाली सरकार अपने सांसदों को क्यों बचा रही है। उन्होंने इसे सरकार की दोहरी नीति करार दिया।
रवि किशन की ओर से नहीं आई सफाई
अब तक रवि किशन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।