BJP सांसद बोले-जीएसटी बदलाव से मिडिल क्लास को मिलेगा फायदा:करदाताओं से की समय रहते रिटर्न फाइल करने की अपील

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने पत्रकार वार्ता में जीएसटी स्लैब में किए गए बदलावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले से जीएसटी में बदलाव का ऐलान किया था। अब दो स्लैब को समाप्त कर दिया गया है। इससे सामान्य वर्ग, गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को लाभ मिलेगा।

वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए जीएसटी सुधार आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदम हैं। ये सुधार न केवल आम जनता को राहत देंगे, बल्कि एमएसएमई और मध्यम वर्ग को भी इसका सीधा फायदा मिलेगा।

सीमित आय वालों के फायदेमंद साबित होगा फैसला- सांसद

सांसद विजय बघेल ने कहा कि सीमित आय वाले लोगों के लिए यह निर्णय फायदेमंद साबित होगा। देश की लगभग 70% आबादी को इसका सीधा फायदा मिलेगा। जीएसटी स्लैब में बदलाव से रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओं की दरें कम हुई हैं। चाय, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोटरसाइकिल और अन्य आवश्यक वस्तुएं सस्ती हुई हैं।

समय रहते रिटर्न फाइल करने की अपी

हालांकि कुछ महंगी वस्तुओं से उच्च आय वर्ग को थोड़ी परेशानी हो सकती है। जीएसटी रिटर्न फाइलिंग की अंतिम तिथि पर सर्वर में दिक्कत आई थी। वित्त मंत्रालय से बात कर समस्या का समाधान किया गया। समय सीमा को बढ़ाया गया है।

सांसद ने करदाताओं से समय रहते रिटर्न फाइल करने की अपील की है। उन्होंने पिछले बजट में 12 लाख तक की आय पर कर मुक्ति का उदाहरण दिया। सांसद ने कहा कि सरकार गरीबों, महिलाओं, ग्रामीण क्षेत्रों और कमजोर वर्गों के हित में काम कर रही है।

जीएसटी वसूली में अच्छा प्रदर्शन कर रहा छत्तीसगढ़

उन्होंने कहा कि किसी भी बाहरी दबाव के सामने सरकार नहीं झुकती है। छत्तीसगढ़ जीएसटी वसूली में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और इससे राज्य को अधिक राजस्व मिलेगा, जो जनहित योजनाओं और निर्माण कार्यों में उपयोग होगा।

 

Advertisements
Advertisement