छत्तीसगढ़ बीजेपी ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मामले में एक बार फिर खुलकर कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. भाजपा ने एक पोस्टर पोस्ट किया है, जिससे सीधे सीधे कांग्रेस पर आरोप लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस की शह पर देश के चौथे स्तंभ पर आघात होता है.
Advertisement
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में भाजपा का कार्टून पोस्टर कांग्रेस के लिए दिक्कत वाली बात है. पोस्टर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को दिखाया है. साथ में मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर खड़ा है. पोस्टर वॉर के बीच पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा पीड़ित परिवार को 10 लाख की सहायता राशि दी जाएगी. साथ ही पत्रकार के नाम पर पत्रकार भवन भी बनाया जाएगा.
Advertisements