Left Banner
Right Banner

टोडाभीम: GST बचत उत्सव पर भाजपा ने निकाली पदयात्रा, व्यापारियों से किया संवाद

करौली: भारतीय जनता पार्टी टोडाभीम शहर मंडल अध्यक्ष रविना प्रेमराज ने मंगलवार को मुख्य बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापारियों के साथ ‘GST बचत उत्सव’ के तहत पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से मुलाकात कर संवाद किया और ‘गर्व से कहो यह स्वदेशी है’ का संदेश दिया.

“जीएसटी बचत उत्सव” के उपलक्ष्य में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान टोडाभीम शहर में स्थानीय व्यापारियों एवं आमजन से GST की घटी दरों के संबंध में संवाद किया जिसमें कम टैक्स, ज्यादा बचत! दवाइयां सस्ती, बीमा हुआ आसान,इस संबंध में उनसे स्वदेशी एवं स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का भी आग्रह किया.
कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अमरसिंह राजपूत,अमित पारीक, मंडल पदाधिकारी संजय कटारा, संजय गहलोत,सुरजभान सिंह राजावत प्रदीप खंडेलवाल, लोकेश बागोरिया, विवेक शर्मा, आदि ने दर्जनों व्यापारी आमजन से जीएसटी रिफार्म्स पर संवाद स्थापित किया.
Advertisements
Advertisement