Vayam Bharat

कूचबिहार में बीजेपी राज्यसभा सांसद पर आश्रम में घुसकर साधु से मारपीट का आरोप, इलाके में तनाव

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनंत महाराज पर आश्रम में घुसकर साधु के साथ मारपीट का आरोप लगा है. इस घटना के सामने आने के बाद सिताई इलाके में तनाव है. ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सांसद अनंत महाराज की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक वे प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे.

Advertisement

जानें क्या है पूरा मामला

आरोप है कि अनंत महाराज दशमी यानी रविवार शाम को सीताई में रामकृष्ण विवेकानन्द सेवा आश्रम आए थे. इस दौरान अनंत ने धार्मिक चर्चा को लेकर आश्रम के साधु विज्ञानानंद तीर्थ महाराज से झगड़ा करना शुरू कर दिया. आरोप है कि अनंत महाराज ने साधु के साथ धक्कामुक्की की और पिटाई भी की. इस दौरान अनंत महाराज के साथ उनके कई सहयोगी भी थे.

आरोप है कि साधु से मारपीट के बाद अनंत महाराज आश्रम से निकल गए. जब इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने सिताई- माथाभांगा राज्य मार्ग को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया और अनंत महाराज की गिरफ्तारी की मांग की. सिताई थाना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर मामले को शांत किया. टीएमसी नेता और उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने घटना की कड़ी निंदा की और पुलिस से उचित कार्रवाई करने को कहा है.

आरोपों पर क्या बोले बीजेपी सांसद

साधु से मारपीट के आरोपों पर बीजेपी सांसद अनंत महाराज ने कहा कि मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि वो आश्रम जाकर महाराज का नाम, पहचान और शैक्षणिक योग्यता पूछ रहे थे तो उन्होंने गुस्से में बताने से इनकार कर दिया. सांसद ने कहा कि बाद में साधु ने कुछ स्थानीय ग्रामीणों को गुमराह किया है जिसके कारण प्रदर्शन हो रहा है.

Advertisements