लोकसभा चुनाव 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन की समीक्षा समेत तमाम मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और यूपी सरकार के बड़े नेताओं के बीच बैठक होनी थी. लेकिन बैठक से एक दिन पहले ही इसे स्थगित कर दिया गया है. ये बैठक शनिवार और रविवार को प्रस्तावित थी. हालांकि, इस बैठक के बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई थी. लेकिन कहा जा रहा था कि ये बैठक RSS के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार की मौजूदगी में होनी थी.
इस मीटिंग के बारे में कहा जा रहा था कि इसमें RSS के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार समेत तमाम पदाधिकारियों के साथ ही BJP संगठन के शीर्ष नेताओं को शामिल होना था. जानकारी के अनुसार, अरुण कुमार के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी CM केशव मौर्य, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, यूपी BJP अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की मीटिंग होनी थी. हालांकि, ये मीटिंग क्यों स्थगित की गई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में BJP का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. 80 सीटों में BJP के हाथ सिर्फ 33 सीट ही आई थी. इस परिणाम के बाद से यूपी की सियासत में लगातार टकराव की स्थिति बनी हुई है. कई BJP नेताओं ने ही योगी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही शीर्ष नेतृत्व में भी मनमुटाव की खबरें हैं. कहा ये भी जा रहा था कि संघ और BJP के बीच समनव्य को बेहतर बनाने के लिए भी ये मीटिंग बुलाई गई थी. बता दें कि सह सरकार्यवाह अरुण कुमार के पास BJP से समन्वय का चार्ज भी है.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य के शनिवार को प्रस्तावित प्रयागराज दौरे पर फिर से मुहर लग गई है. वह सुबह 10 बजे सर्किट हाउस प्रयागराज पहुंचेंगे. इससे पहले शुक्रवार सुबह को केशव मौर्य के प्रयागराज दौरे के निरस्त होने की सूचना आई थी. कहा गया था कि संघ के साथ होने वाली मीटिंग के चलते उन्होंने अपना दौरा टाला है. लेकिन अब संघ की मीटिंग रद्द होने के बाद उनका दौरा फिर से प्रस्तावित कर दिया गया है. वहीं, CM योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे के भी टलने की खबर सामने आई थी.