Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ में शुरु हुआ EVM बवाल, भाजपा बोली हार का बहाना ढूंढ रही कांग्रेस

छत्तीसगढ़ में ईवीएम पर सवाल-जवाब और बवाल जमकर हो रहा है। देश में लोकसभा चुनाव को लेकर 4 जून को परिणाम आने वाले हैं।‌ लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने EVM को लेकर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग को इस शंका का समाधान करना चाहिए। वहीं सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने पीआईएल दाखिल करके इसकी मांग की थी। दूसरी तरफ इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अरुण साव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के साथ ही कांग्रेस ने हार का बहाना भी ढूंढना शुरू कर दिया है। साव ने कहा कि अंतिम चरण में विपक्षी गठबंधन का सफाया होता दिख रहा है। इसके साथ ही EVM पर प्रश्न चिन्ह उठाने को लेकर कहा कि न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया कि ईवीएम में छेड़छाड़ नहीं हुई है।

Advertisement

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि विपक्ष लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी लगातार हार का बहाना ढूंढ रहे हैं। इसलिए यह लोग ईवीएम का सहारा ले रहे हैं।‌ दीपक बैज के भाजपा नेता और पीएम मोदी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं के बयान को लेकर साव ने कहा कि मानसिक स्थिति तो विपक्ष के दलों की खराब हो गई है। इसीलिए जो मुद्दे जनता के बीच नहीं है उन्हें भी लाने की कोशिश कर रहे हैं। अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस की ही मानसिक स्थिति खराब है।

नक्सलवाद को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस ने 5 साल में नक्सलियों को छत्तीसगढ़ में पालने पोसने का काम किया है। अब छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार आने के बाद कार्रवाई हो रही है तो यह लोग अलग-अलग तरह का भ्रम फैला रहे हैं। साव ने कहा कि प्रदेश की जनता सब देख रही है यही वजह है कि आज कांग्रेस हाशिए पर पहुंच चुकी है।

Advertisements