मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक वे मंगलवार रात को सीहोर के क्रिसेंट पार्क में शादी समारोह में शामिल हुए थे।
बुधवार सुबह उन्होंने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और उनके दोस्त सुरजीत सिंह चड्ढा से कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है, मैं शादी में नहीं रुकूंगा। इसके बाद वे सभी के साथ इंदौर लौट आए।
पत्नी ने रास्ते में कहा कि विशेष जूपिटर अस्पताल में चेकअप करा लेते हैं। लेकिन, वे नहीं माने। कहा कि मैंने टैबलेट खा ली है। मुझ पर दबाव मत डालो। मैं बिल्कुल ठीक हूं। उन्होंने घर जाकर खाना खाने के बाद आराम करने को कहा।
इसके थोड़ी देर बाद उन्हें घबराहट फिर उल्टी हुई और हालत बिगड़ने लगी। अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सलूजा के निधन की खबर मिलते ही कमलनाथ, शिवराज सिंह चौहान और सिंधिया समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बेटी के आने के बाद होगा अंतिम संस्कार नरेंद्र सलूजा की बेटी अमेरिका में रहती है। उन्हें आने में 48 घंटे का समय लगेगा। बेटी के अमेरिका से इंदौर आने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
आखिरी पोस्ट में अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी नरेंद्र सलूजा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे। उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं देते हुए एक फोटो पोस्ट की थी।
शिवराज बोले- सलूजा जी, आप बहुत याद आओगे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नरेंद्र सलूजा को बीजेपी जॉइन कराते वक्त की फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- विश्वास करना कठिन है कि भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रवक्ता और मेरे मित्र नरेंद्र सलूजा जी अब हमारे बीच नहीं रहे।
अपने शब्द बाणों और चुटीले व्यंग्यों से वे विपक्ष को करारा जवाब देते थे, तो हम मित्रों को भी गुदगुदाते थे। सलूजा जी अकेले ही सब पर भारी पड़ते थे। सलूजा जी, आप बहुत याद आओगे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा-
नरेंद्र सलूजा जी के असमय निधन का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
डिप्टी सीएम समेत बीजेपी-कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक सलूजा के निधन पर भाजपा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, मंत्री तुलसी सिलावट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, इंदौर-2 के विधायक रमेश मेंदोला, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई नेताओं ने दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है।
सज्जन बोले- सलूजा मेरे परिवार का हिस्सा थे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सलूजा मेरे परिवार का हिस्सा थे। किस विषय पर त्वरित क्या करना है, यह सलूजा की खूबी थी। वे वर्षों तक मेरे साथ रहे।
मैं एक बात कहना चाहता हूं कि कोरोना के बाद जो स्थिति बनी है, वह भयावह है। मेरा साथी तो चला गया लेकिन और लोग न मरें इसके लिए डॉक्टरों को इस पर रिसर्च करनी चाहिए। इससे पहले इतने लोग कभी नहीं मरे।
दोस्त बोले- हमने अपने सच्चा हमदर्द खो दिया नरेंद्र सलूजा के मित्र और पत्रकार अरविंद तिवारी ने कहा कि मैंने एक सच्चा हमदर्द खो दिया है। मेरे उनसे 25 साल पुराने संबंध थे। वे सबसे सक्रिय प्रवक्ताओं में शामिल थे। वे सिख समाज के हर आयोजन में सक्रिय रहते थे।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बीजेपी में आए थे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ का साथ छोड़कर नरेंद्र सलूजा ने 25 नवंबर 2021 को बीजेपी जॉइन की थी। तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी।
सोशल मीडिया पर सबसे सक्रिय प्रवक्ता थे सलूजा नरेंद्र सलूजा कांग्रेस में रहने के दौरान कमलनाथ के बतौर मीडिया को-ऑर्डिनेटर बीजेपी पर हमलावर रहते थे। कांग्रेस के साथ ही बीजेपी की गतिविधियों, नेताओं के भाषणों पर पैनी नजर रखते थे।
वे मुख्यमंत्री से लेकर बीजेपी नेताओं के भाषणों, सरकार के अच्छे फैसलों को सोशल मीडिया के जरिए साझा करते थे। कांग्रेस में होने वाली बैठकों के अंदर की खबरों और कार्यक्रमों पर बारीकी से नजर रखते थे।
कॉलेज स्टूडेंट रहते ही राजनीति में आए सलूजा नरेंद्र सलूजा कॉलेज के छात्र जीवन से ही कांग्रेस में सक्रिय रहे। उन्होंने सामान्य कार्यकर्ता के रूप में राजनीतिक करियार शुरू किया था। वे शुरू से ही पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के कट्टर समर्थक रहे।
इसके बाद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और फिर इंदौर शहर कांग्रेस के प्रवक्ता बने। अरुण यादव जब प्रदेश अध्यक्ष बने तो उन्होंने सलूजा को संभागीय प्रवक्ता बनाया। यहां से वे कांग्रेस की प्रदेश मीडिया टीम का हिस्सा बने।