भाजपा प्रदेश महामंत्री का संगठन मजबूत करने का मंत्र, कहा- कार्यकर्ताओं की ताकत से पंचायत चुनाव होंगे निर्णायक

रायबरेली: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने रविवार को रायबरेली में मंडल अध्यक्षों तथा शक्तिकेन्द्र संयोजकों के साथ  बैठक कर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियानों, कार्यक्रमों और संगठनात्मक गतिविधियों के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा की.
धर्मपाल सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा चलाए जाने वाले अभियानों और कार्यक्रमों को आमजमानस के बीच पहुंचाने में मंडल इकाई  की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. मंडल स्तर पर सशक्त संगठन  के माध्यम से पार्टी की विचारधारा, कार्यक्रम और अभियान जमीनी स्तर पर जीवंत रूप लेते है.उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए हमें अभी से संगठन की योजनानुसार अपनी तैयारियां पूर्ण करनी है. उन्होंने कहा कि भाजपा से जुड़ने वाले नए लोगों को जो अभी पार्टी के  प्राथमिक सदस्य है ,उन्हें भी विभिन्न प्रकार के संगठनात्मक कार्यों में उनकी क्षमता के अनुसार सक्रिय कर अभियानों और कार्यक्रमों  से जोड़ने का काम करना चाहिए. उन्होंने कहा पार्टी कार्यकर्ता भाजपा की पूंजी है.
धर्मपाल सिंह ने कहा कि मंडल अध्यक्ष, शक्तिकेन्द्र संयोजक तथा बूथ अध्यक्षों को नियमित रूप से एक निश्चित समय पर बैठक करके संगठनात्मक कार्यों को गति देने के लिए कार्ययोजना बनानी चाहिए ताकि प्रत्येक कार्यक्रम प्रभावी ढंग से पूर्ण हो. मंडल से लेकर बूथ तक के कार्यकर्ताओं की सक्रियता संगठन की मजबूती का आधार है.
उन्होंने कहा  बीएलए-2 के पास मतदाता सूची होना चाहिए और मतदाता सूची की पूरी मैपिंग भी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही बूथ समिति के पास बूथ के एक-एक मतदाता की पूरी जानकारी भी होना चाहिए. बूथ पर केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा ऐतिहासिक निर्णयों के आमजन से चर्चा कर सरकार के लोककल्याणकारी कार्यों के बारे में बताना चाहिए.
 सिंह ने कहा कि सक्रिय बूथ इकाई चुनाव में जीत की गारंटी है. इसीलिए सभी को बूथ जीता चुनाव जीता को लक्ष्य बनकर कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा बूथ स्तर पर सभी महापुरूषों की जयंती मनाई जाए तथा स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रमों से जोड़ा जाए. बूथ पर निवास करने वाले प्रदेश, क्षेत्र, जिला, मंडल के सभी पदाधिकारियों, मोर्चा पदाधिकारियों को भी नियमित कार्यक्रमों से जोड़ा जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सक्रिय बूथ के लिए मंडल अध्यक्ष व शक्तिकेन्द्र संयोजकों को अधिक सक्रिय होना पड़ेगा. प्रदेश महामंत्री संगठन ने बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू हो रहे सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रम के बारे भी विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बुद्धि लाल पासी ने की.
बैठक में जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, सदर विधायिका अदिति सिंह, ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह, पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह,पूर्व विधायक रामलाल अकेला, पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा, आरबी सिंह, रामदेव पाल उपस्थित रहे.
Advertisements
Advertisement