गुजरात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने नवसारी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. 12:39 के विजय मुहूर्त में उन्होंने फॉर्म जमा करने का कार्य पूरा किया. उनके साथ बीजेपी के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे. गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से पर्चा भरा है. गुजरात में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. राज्य की सभी 26 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे.
फॉर्म भरने के साथ ही सी.आर. पाटिल ने राज्य की 26 में से 26 सीटें जीतने का भरोसा जताया. पाटिल ने कहा कि गुजरात के लोग पीएम मोदी के विजन से करीब से जुड़े हुए हैं. गुजरातवासी देश को तीसरी आर्थिक शक्ति और विश्व गुरु बनाने के प्रधानमंत्री के सपने को साकार होते देखने के लिए उत्सुक हैं.
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. आज विजय मुहूर्त में गांधीनगर कलेक्टर कार्यालय में नामांकन फॉर्म भरा गया है. कल गांधीनगर और अहमदाबाद में कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन के बाद एक सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई.